जनसमस्याओं के प्रति प्रशासन का गंभीर न होना दे रहा हादसों का आमंत्रण: हरीश आनंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भरवाई रोड़ की खस्ता हालत को ठीक करवाने को लेकर भले ही प्रशासन द्वारा लोगों को आश्वासन दिए गए हों, लेकिन अभी भी प्रशासन ने काम शुरु नहीं करवाया है। जिसके चलते लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। आए दिन लोग खस्ताहाल सडक़ के कारण चोटिल हो रहे हैं और प्रशासन है कि उसकी नींट टूटने का नाम नहीं ले रही। प्रशासन के व्यवहार से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे उसे किसी बड़े हादसे का इंतजार है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी इस समस्या को गंभीरता नहीं लिया जा रहा, क्योंकि अगर जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए होते तो पैच वर्क का काम शुरु हो चुका होता।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भले ही मेयर सुरिंदर कुमार ने कारपोरेशन के क्षेत्र में आती सडक़ पर निगम की तरफ से पैचवर्क करवाने की बात कही है, पर इससे जिला प्रशासन की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती। बल्कि इसमें सहयोग देते हुए जिला प्रशासन को काम शुरु करवाना चाहिए था। लेकिन लंबी चौड़ी औपचारिकताओं में डालकर काम को लटकाया जा रहा है। जो आम जनता के साथ सरासर अन्याय है। एक तरफ जहां जब कोई अधिकारी बदल कर आता है तो वह सरकार द्वारा दी जाने वाली रिहायश आदि को रंग रोगन अन्य सुविधाओं की सुविधा बिना देरी के ले लेता है, लेकिन जब भी जनता की बात आती है तो अधिकारियों को नियम कानून याद आने लगते हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि माता चिंतपूर्णी के श्रावण माह में लगने वाले मेले से पहले-पहले सडक़ को दुरुस्त करवाकर जनता को राहत प्रदान की जाए और इस काम को लटकाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए ताकि आगे से कोई भी अधिकारी जनसमस्याओं को लेकर उदासीन रवैया न अपना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here