हाजीपुर से ढाडेकटवाल होते हुए हिमाचल को जोडऩे वाली सडक़ खस्ताहल, राहगीर परेशान

हाजीपुर (दस्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीन सोहल। पंजाब और हिमाचल को जोडऩे वाली रोड जोकि हाजीपुर से होकर अजमेरा ढाडे कटवाल से होते हुए हिमाचल के लगभग 50 गावों को जोड़ती है उस सडक़ जगह-जगह से टूटी हुई है और बड़े बड़े गड्ढों से आसपास के लोग एवं राहगीर परेशान हैं। आलम यह है कि रोजोना कई लोग यहां गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस सडक़ की हालत बहुत ही दयनीय है। इस मामले के बारे जानकारी देते हुये गांव बेला सरियाणा के पवन कुमार, चंदन कुमार, सुभाष सिंह, और सरपंच जटमल अजीत सिंह बिट्टू ने बड़े भरे मन से बताया कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष के करीब हो गए हैं पर उनके इलाके की सार लेने वाला कोई नहीं है।

Advertisements

यह एकमात्र सडक़ है जो पंजाब और हिमाचल के इलाके को आपस में जोड़ती है और पंजाब के लोगों की रिश्तेदारी हिमाचल और हिमाचल के लोगों की रिश्तेदारी पंजाब में है। इसीलिए हिमाचल सरकार ने इस पर एक बस भी चलाई है जो पठानकोट से श्री माता चिंतपूर्णी जी को जाती है। इस सडक़ की हालत बद से बदतर है और पंजाब की तरफ बनने वाला एक पुल जोकि पास भी हो चुका है अभी तक नहीं बना। उन्होंने पंजाब सरकार और हिमाचल सरकार से मांग है कि इस सडक़ को जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि गावों के लोगों एवं राहगीरों को इस समस्या से राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here