नशा छोड़ अपने माता-पिता और देश की सेवा करें युवा: रजिंदर मोदगिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर की तरफ से जिला नशा छुड़ाओ एवं पुनर्वास केंद्र होशियारपुर में प्रधान योगेश चंद्र की अगुवाई में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सहायक गर्वनर रजिंदर मोदगिल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर रोटरी क्लब की तरफ से नशा मुक्ति का इलाज करवाने आए युवकों एवं स्टॉफ को जूस मुहैया करवाया गया ताकि उनका ध्यान नशे की पूर्ति के हटकर शरीर की ताकत बढ़ाने में लगे। रोटेरियन रजिंदर मोदगिल ने कहा कि नशे के आदी युवकों को अपील है कि वह नशा छोड़ अपनी माता-पिता और देश सेवा करने के अपने आप को समर्पित करें। उन्होंने कहा कि नशों से हमेशा घर बर्बाद होते हैं।

Advertisements

इस अवसर पर प्रधान योगेश चंद्र ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब के आगामी प्रोजैक्टों की जानकारी दी। इस मौके पर सैंटर के हैड डा. गुरविंदर सिंह ने रोटरी क्लब का तह दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि नशा छुड़ाओं केंद्र की तरफ से इन मरीजों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर सचिव सुमन नैय्यर, लैपी आहलुवालिया, टिमाटनी आहलुवालिया, संजीव कुमार, विशाल सैनी, ओमकांता, डा. गुरविंदर सिंह, निशा रानी, संदीप कुमारी, रजनी देवी, चंदन सोनी, प्रशांत आदिया, अजय कुमार, विक्रमजीत सिंह, जसवीर सिंह, बूटा सिंह, रमनदीप उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here