होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए शुरु किए गए शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह हरियावल लहर के अंतर्गत प्रदेश में नि:शुल्क पौधे वितरित किए जा रहे हैं। वे आज पुलिस लाइन होशियारपुर के बाहर पौधे लगाने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर एस.एस.पी. श्री सरताज सिंह चाहल व मेयर नगर निगम श्री सुरिंदर कुमार भी मौजूद थेराजस्व व पुर्नवास, आपदा प्रबंधन और जल सप्लाई व सैनीटेशन मंत्री पंजाब श्री जिंपा ने कहा कि जिले में करीब 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग की होशियारपुर डिविजन में करीब साढ़े 7 लाख, दसूहा सब-डिविजन में 6 लाख 30 हजार व गढ़शंकर में करीब 1 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के अभियान शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह हरियावल लहर के अंतर्गत वन विभाग की ओर से नि:शुल्क पौधे वितरित किए जा रहे हैं।
श्री जिंपा ने कहा कि हरियावल लहर में हर विधान सभा क्षेत्र में 50 हजार पौधे व 115 त्रिवेणियां नि:शुल्क दी जा रही है, जिसके लिए विभाग, पंचायतें, अलग-अलग संगठन वन विभाग की नर्सरी से संपर्क कायम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह हरियावल लहर के अंतर्गत 3 लाख 50 हजार पौधे व 805 त्रिवेणियां नि:शुल्क दी जाएंगी व बाकी पौधे वन विभाग की ओर से जिले में अपने स्तर पर लगाए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि होशियारपुर डिविजन के अंतर्गत 19 नर्सरियां, दसूहा डिविजन के अंर्गत 14, नर्सरियां व गढ़शंकर की 3 नर्सरियों से पौधे नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि जिले को हरा-भरा बनाने के लिए एकजुटता के साथ पौधे लगाए जाएं व उनकी संभाल की जाए , ताकि वातावरण का संतुलन बरकरार रखा जा सके। इस मौके पर डी.एफ.ओ. श्री अमनीत सिंह, अलग-अलग वार्डों के एम.सी व अन्य शख्सियतें उपस्थित थी।