सरकारी कॉलेज होशियारपुर के एनएसएस विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर की प्रिंसीपल जोगेश और एन.एस.एस. इंचार्ज विजय कुमार तथा  रणजीत कुमार के सहयोग से सैशन 2021-2022 के एन.एस.एस. विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सैशन के दौरान विद्यार्थियों ने नशों के प्रति जागरुकता फैलाने में, कोरोना संबंधी बचाव के प्रति, वातावरण को स्वच्छ बनाने के प्रति जागरुकता फैलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रिंसीपल जोगेश ने इस अवसर पर विद्यार्थियों की तरफ से किये गये कार्यों की प्रशंसा की तथा कहा कि वह भविष्य में भी समाज के भले के लिए भी कार्य करते रहें।

Advertisements

उन्होने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि हमें अभी भी कोरोना महामारी से अपना बचाव करते रहना चाहिए तथा दूसरों को भी इससे बचने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए ताकि इस महामारी का अंत किया जा सके। प्रोफेसर विजय कुमार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए उनको नशों से दूरी बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। प्रो. रणजीत कुमार की ओर से वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। प्रिंसीपल जोगेश, एन.एस.एस. इंचार्ज विजय कुमार, रणजीत कुमार, बिन्दु शर्मा और कुलविन्द्र कौर ने इस समय विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here