बी.एस.ई बास्केटबाल क्लस्टर 16 की राज्य स्तरीय चैंपियनशिप शुरू

विधायक गिलजियां ने किया उदघाटन
होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट- पंजित जी। आदेश इंटरनैशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मियानी में बास्केटबाल क्लस्टर (16) राज्य स्तरीय चैंपियनशिप आज शुरू हो गई। संस्था के चेयरमैन पूर्व मंत्री बलबीर सिंह मियानी व सी.बी.एस.ई के अबजर्वर पवन कुमार की हाजिऱी में मुख्यातिथि विधायक संगत सिंह गिलजियां ने चैंपियनशिप का उदघाटन किया। इस मौके प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों ने मार्च पास्ट में भाग लेते खेल भावना से खेलने की शपथ ली। मुख्यातिथि विधायक गिलजियां ने पंजाब के कौने-कौने व जम्मू कश्मीर से आए खिलाडिय़ों का स्वागत करते उन्हें शुभकामनाएं दी व खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी।

Advertisements

उन्होंने टांडा इलाके में इतना बड़ा खेल आयोजन करवाने वाले आदेश स्कूल प्रबंधन की सराहना भी की। इस मौके प्रिंसिपल राजेश्वर प्रसाद ने मुख्या मेहमान को बताया के सी.बी.एस.सी. क्लस्टर की इस प्रतियोगिता में 100 स्कूलों के 1200 के करीब खिलाड़ी भाग ले रहे है। 6 से 9 अक्तूबर तक करवाई जाने वाले क्लस्टर (16) बास्केटबाल चैंपियनशिप लडक़े व लड़कियों के अंडर 17, अंडर 19 के मुकाबले होंगे। विजेता टीमों को इनाम वितरण 9 अक्तूबर को के के शर्मा चेयरमैन अर्बन को-आपरेटिव बैंक जालंधर द्वारा किया जाएगा।

प्रतियोगिता के पहले लडक़ो के अंडर-17 के मैच में ला ब्लोसम स्कूल जालंधर की टीम ने ए पी जे स्कूल जालंधर की टीम को 41 – 24 के अंतर से मात दी। इस दौरान इस मौके चौधरी सुरिंदर कौर, एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह, सरपंच गोल्डी मुल्तानी, पंजाब बास्केटबाल एसोसिएशन के सयुक्त सचिव पी.एस निज्जर, चेयरमैन टैक्नीकल कमेटी कंवरजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, अशोक बजाज, कमल, छज्जा सिंह, मान सिंह, सतपाल सिंह सत्ती, बिक्रमजीत सिंह ,गुरजिंदर सिंह, विक्की दबुर्जी, लवप्रीत कौर, अंजना, विनय, जसविंदर कौर, विजय कुमार, अमनप्रीत कौर, राजवीर, अंजना जग्गा, प्रदीप, सुखबीर, ज्योति, हरिंदर कौर, ब्रिज मोहन शर्मा , किरपाल सिंह पंडोरी अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here