दुश्मन देश की बनी नहीं, स्वदेशी राखी बांधेंगे सैनिक भाइयों को: नीति तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राखी का त्यौहार भाई की लंबी आयु की कामना करता है ऐसे में जो विदेशी ताकतें हमारे सैनिक वीरों की शहादत की जिम्मेदार हैं, हम बहने उनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उनके सारे उत्पादों का  बहिष्कार करेंगी और अपने सैनिक भाई की कलाई पर प्यार वह भगवान से आशीर्वाद लेकर बनाई गई स्वदेशी राखी बांधेगी। उपरोक्त शब्द पूर्व पार्षद नीति तलवाड ने सैनिक वीरों के लिए अपने हाथों से  राखियां तैयार करने  का कार्य शुरू करते  हुए कहे। नीति तलवाड ने कहा कि लंबे समय से हमारा पड़ोसी देश चाइना भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह करने में जुटा है और हम से ही पैसा कमा कर सरहदों पर हमारी रक्षा करने वाले सैनिक वीरों की शहादत को अंजाम दे रहा है  उन्होंने कहा पहले रोजाना इस्तेमाल करने वाले सामान में घटिया सामग्री लगाकर हमारे पैसे ब सेहत से खिलवाड़ होता रहा है अब भाई-बहन के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार को भी वायोपार  बनाकर लाभ प्राप्त कर हमारे ही देश के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है ।
नीति तलवाड़ ने कहा कि हिंदुस्तानी बहन मां दुर्गा ,रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई होल्कर की भांति राक्षसों का नाश एवं शासन की पालना करना जानती है। उन्होंने कहा इसलिए आज बहनों ने प्रण लिया है कि इस बार राखी के पवित्र धागे  किसी  भारत विरोधी देश से खरीद कर नहीं बल्कि  अपने हाथों से राखियां बनाकर अपने परिवार एवं सैनिक वीरो को बांधगे। इस मौके उषा किरण सूद, अंजना शर्मा, हेमलता, संतोष रानी, रीता राणा, मंजू सोडी, सुमन भारद्वाज,सीमा, सुनीता गुप्ता, कृष्णा थापर, मुस्कान पराशर,आशा रानी, रवि कला पराशर,महिंदर कौर, सोनिया तलवाड़ ,रक्षा देवी आदि भी उपस्थित थी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here