योग एसोसिएशन प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी एम.बी.बी.जी.आर.सी स्कूल मनसोवाल के रही नाम, तीक्ष्ण सूद ने बांटे मैडल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/हरपाला लाडा। जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर द्वारा आयोजित चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के लगभग 400 प्रतिस्पर्धीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन समारोह सूद भवन नजदीक गौशाला होशियारपुर में संपन्न हुआ। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अखिल भारतीय योग फेडरेशन तीक्ष्ण सूद द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर पुरस्कार वितरित किए गए। ओवरऑल ट्रॉफी एम.बी.बी.जी.आर.सी पब्लिक स्कूल मनसोवाल को दी गई तथा दूसरे स्थान पर एस.डी पब्लिक स्कूल अदमवाल तथा तीसरे स्थान पर दून पब्लिक स्कूल रहा ।

Advertisements

8 से 10 साल के मुकाबले में लडक़े प्रथम स्थान गुरनूर सिंह राणा एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवाल दूसरा स्थान दिनकर शर्मा दून पब्लिक स्कूल गांव लोहर कंगना, तीसरा स्थान पर जतिन एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवाल तहसील गढ़शंकर, 8 से 10 लड़कियां प्रथम स्थान हिमानी सेंट फरीद पब्लिक हाई स्कूल, दूसरे स्थान पर रागनी एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवाल, तीसरे स्थान पर जपलीन कौर दून पब्लिक स्कूल गांव लोहर कंगना,10 से 12 लडक़े प्रथम स्थान पर मोहित भाटिया एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल, दूसरे स्थान पर प्रनव राणा एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल, तीसरे स्थान पर धीरज कुमार जी एस एस एस खवासपुर, 10 से 12 लड़कियां प्रथम स्थान पर अदिति शर्मा एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल, दूसर स्थान पर भावना गवर्नमेंट एलीमेंट्री स्कूल बजवाड़ा,तीसरे स्थान पर सुननया एलीमेंट्री स्कूल बजवाड़ा,12 से 14 लडक़े प्रथम स्थान पर अमित कुमार एस.डी सिटी पब्लिक स्कूल आदमवाल, दूसरे स्थान पर गुरिंदर सिंह एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल, तीसरे स्थान पर अर्श पटिअल एस.डी सिटी पब्लिक स्कूल आदमवाल, 12 से 14 साल लड़कियां प्रथम स्थान पर राजदीप कौर योग सेवा आश्रम नारायण नगर होशियारपुर, दूसरे स्थान पर सृष्टि कुमारी एस.डी सिटी पब्लिक स्कूल आदमवाल, तीसरे स्थान पर जानवी रहेला बी. आर सैनिक स्कूल आर.सी कैंप होशियारपुर, 14-16 लडक़े अरमान शर्मा दून पब्लिक स्कूल गांव लोहर कंगना, दुसरे स्थान पर खुशदीप गवर्नमेंट हाई स्कूल आदमवाल, सिद्धार्थ राए एस.डी सिटी पब्लिक स्कूल आदमवाल, 14-16 लड़कियां प्रथम स्थान पर हीना एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल, दूसरे स्थान पर मेहक एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल, तीसरे स्थान पर योक्शा खुल्लर रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल होशियारपुर, 16 से 18 साल प्रथम स्थान पर गुरमन सिंह गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल शेरगढ़,दूसरा स्थान ईशान कालिया टोल्डर होम स्टडी हॉल मॉडल टाउन होशियारपुर,तीसरे स्थान पर छवि ठाकुर एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल, 18 से 21 साल प्रथम स्थान पर प्रांचल शर्मा योग सेवा आश्रम नारायण नगर, दूसरे स्थान पर दक्ष सैनी डी.ए.वी कॉलेजिएट स्कूल होशियारपुर, 18 से 21 लड़कियां प्रथम स्थान पर वंशिका शर्मा उर्मिला देवी आयुर्वेदिक कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंस होशियारपुर, दूसरे स्थान पर अंजना कुमार 21 से 25 लडके प्रथम स्थान चेतन शर्मा डी.ए.वी कॉलेजिएट स्कूल होशियारपुर, 45 साल से ऊपर शिखा सूद सेंट आर.एन.ए.एस गुरुकुल स्कूल होशियारपुर ने हासिल किया। इस मौके पर तीक्ष्ण सूद ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2012 से ही जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर में नई पीढ़ी को योग से जोड़ा जा रहा हैं तथा जिला योग एसोसिएशन मुफ़्त योग क्लासों, योग प्रतियोगिताओं के साथ-साथ पर्यावरण को संभालने का काम भी किया जा रहा हैं। इसके साथ ही योग आश्रम में कोरोना काल में वैलनेस सेंटर बनाया गया था जिसमे कोरोना के रोगियों की सहायता की गई थी। योगा एसोसिएशन की तरफ से नशा छुड़ाओ केंद्र सिविल हस्पताल और जिला जेल में भी सेवाएं दी गई है।

श्री सूद ने इस मौके पर उपस्थित सभी योग एसोसिएशन के सदस्यों का दो दिवसीय योग आसन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न करवाने का धन्यवाद किया तथा इसमें भाग लेने वाले सभी छात्रों व प्रतियोगिताओं को बधाई दी।इस प्रतियोगता को सफल बनाने के लिए श्री सूद जी की तरफ से अमृत सागर मित्तल (सोनीलीका) का विशेष धन्यवाद किया गया और होशियारपुर ऑटो मोबाइल्स की तरफ से दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगता के दौरान गणमान्य अरविन्द सूद, प्रधान सूद सभा, अविनाश चन्दर, विपन सूद, अनिल सूद (फ्यूल केयर) अरुण कुठियाला, अशोक सूद, आशीष सूद, डॉ. राजेश प्रसाद डी जी एम पंजाब नैशनल बैंक, विशाल भल्ला डायरेक्टर आई वी हस्पताल,तरसेम महाजन (हाइट्स अकादमी) पूजा महाजन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

इस मौके पर चन्दर बाला शर्मा (मैनेजर,एच.आर.डी) शक्ति शर्मा, स्वामी ज्ञानानन्द,योग गुरु तजिंदर कौर, योग गुरु अनीता जसवाल, योग गुरु तुलसी जी, पुनीत खुल्लर, राम देव यादव ,अनिल सूद, संजीव शर्मा,सुनीत कुमार, अक्षय कुमार, राम चन्दर,जोगिन्दर सिंह, करमवीर,पुनिता,राकेश भल्ला, परवीन कुमारी और भारी तादाद में प्रतिभागियों के अभिभावक भी उपस्तिथ थे। कौर योग सेवा आश्रम नारायण नगर होशियारपुर, दूसरे स्थान पर सृष्टि कुमारी एस.डी सिटी पब्लिक स्कूल आदमवाल, तीसरे स्थान पर जानवी रहेला बी. आर सैनिक स्कूल आर.सी कैंप होशियारपुर, 14-16 लडक़े अरमान शर्मा दून पब्लिक स्कूल गांव लोहर कंगना, दुसरे स्थान पर खुशदीप गवर्नमेंट हाई स्कूल आदमवाल, सिद्धार्थ राए एस.डी सिटी पब्लिक स्कूल आदमवाल,14-16 लड़कियां प्रथम स्थान पर हीना एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल,दूसरे स्थान पर मेहक एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल, तीसरे स्थान पर योक्शा खुल्लर रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल होशियारपुर, 16 से 18 साल प्रथम स्थान पर गुरमन सिंह गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल शेरगढ़,दूसरा स्थान ईशान कालिया टोल्डर होम स्टडी हॉल मॉडल टाउन होशियारपुर,तीसरे स्थान पर छवि ठाकुर एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल, 18 से 21 साल प्रथम स्थान पर प्रांचल शर्मा योग सेवा आश्रम नारायण नगर, दूसरे स्थान पर दक्ष सैनी डी.ए.वी कॉलेजिएट स्कूल होशियारपुर, 18 से 21 लड़कियां प्रथम स्थान पर वंशिका शर्मा श्रीमती उर्मिला देवी आयुर्वेदिक कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंस होशियारपुर, दूसरे स्थान पर अंजना कुमार 21 से 25 लडके प्रथम स्थान चेतन शर्मा डी.ए.वी कॉलेजिएट स्कूल होशियारपुर, 45 साल से ऊपर शिखा सूद सेंट आर.एन.ए.एस गुरुकुल स्कूल होशियारपुर तीक्ष्ण सूद ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2012 से ही जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर में नई पीढ़ी को योग से जोड़ा जा रहा हैं तथा जिला योग एसोसिएशन मुफ़्त योग क्लासों, योग प्रतियोगिताओं के साथ-साथ पर्यावरण को संभालने का काम भी किया जा रहा हैं। इसके साथ ही योग आश्रम में कोरोना काल में वैलनेस सेंटर बनाया गया था जिसमे कोरोना के रोगियों की सहायता की गई थी।

श्री सूद ने इस मौके पर उपस्थित सभी योग एसोसिएशन के सदस्यों का दो दिवसीय योग आसन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न करवाने का धन्यवाद किया तथा इसमें भाग लेने वाले सभी छात्रों व प्रतियोगिताओं को बधाई दी।इस प्रतियोगता को सफल बनाने के लिए श्री सूद जी की तरफ से अमृत सागर मित्तल (सोनालीका) का विशेष धन्यवाद किया गया और होशियारपुर ऑटो मोबाइल्स की तरफ से दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगता के दौरान गणमान्य अरविन्द सूद, प्रधान सूद सभा, अविनाश चन्दर, विपन सूद, अनिल सूद (फ्यूल केयर) अरुण कुठियाला, अशोक सूद,आशीष सूद, डॉ. राजेश प्रसाद डी जी एम पंजाब नैशनल बैंक,विशाल भल्ला डायरेक्टर द्ब14 हस्पताल, तरसेम महाजन (हाइट्स अकादमी),पूजा महाजन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर चन्दर बाला शर्मा (मैनेजर,एच.आर.डी) शक्ति शर्मा, स्वामी ज्ञानानन्द,योग गुरु तजिंदर कौर, योग गुरु अनीता जसवाल, योग गुरु तुलसी, पुनीत खुल्लर, राम देव यादव ,अनिल सूद, संजीव शर्मा,सुनीत कुमार, अक्षय कुमार, राम चंद्र, जोगिन्दर सिंह, करमवीर,पुनिता,राकेश भल्ला, दविंदर कुमार शर्मा, परवीन कुमारी और भारी तादाद में प्रतिभागियों के अभिभावक भी उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here