श्री ब्राह्मण सभा ने गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर करवाया हवन यज्ञ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री ब्राह्मण सभा पंजीकृत, एकता नगर,भगवान परशुराम भवन, होशियारपुर में अपनी पूर्व परंपरा अनुसार इस वर्ष भी गोस्वामी श्री तुलसीदास जयंती प्रधान मधुसूदन कालिया की अध्यक्षता में हवन यज्ञ मुख्य यजमान आदरणीय पंडित अश्वनी कालिया और संतोष कालिया एवं समस्त कालिया परिवार होशियारपुर वालों ने सपरिवार अग्निहोत्र करते हुए हवन यज्ञ पंडित गुरुदेव प्रसाद जी द्वारा संपूर्ण करवाया गया । पंडित ओंकार नाथ जी ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने महान ग्रंथ श्री राम चरित्र मानस और श्री हनुमान चालीसा रचना की और श्री गोस्वामी तुलसीदास जी हिंदी साहित्य के महान संत थे।

Advertisements

पंडित गुरुदेव प्रसाद ने बताया कि श्री राम चरित्र मानस लोक ग्रंथ है और इसे उत्तर भारत में बड़े भक्ति भाव से पढ़ा जाता है । ऐसा कहा जाता है कि संत तुलसीदास जी को वेद पुराण और उपनिषदों का पूर्ण ज्ञान था। तुलसीदास जयंती पर श्री रामचरितमानस का पाठ करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, और ऐसा कहा जाता है कि रामचरितमानस के दोहो, पंक्तियों और मंत्रों के जाप से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं , साथ ही भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है,उस पर हनुमान जी की हमेशा कृपा बनी रहती है। श्री तुलसीदास जयंती पर पर लोग वाराणसी में श्री तुलसी घाट पर दर्शन करने जाते है।

इस अवसर पर संरक्षक हरीश ऐरी ,कमलेश शर्मा,कृष्ण शर्मा, सुरेश तिवारी, कृष्ण गोपाल मोदगिल, मनोज दत्ता, डॉक्टर बिंदुसार शुक्ला, मनोज कुमार गौड़, डा. विनोद शर्मा, विश्वामित्र रामपाल,अनिल शर्मा,वीके भारद्वाज, तरसेम मोदगिल, संदीप शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सुरेश चंद्र कपाटिया, राजेंद्र मोदगिल, अश्विनी शर्मा, रविंद्र शर्मा, प्रदीप भारद्वाज,सुनील दत्त पराशर, राममूर्ति शर्मा, विश्वास प्रभाकर ,प्रताप शर्मा, इंजीनियर संदीप शर्मा, संदीप भारद्वाज, मुकेश शर्मा,अजय शर्मा, वरुण शर्मा, रविंद्र दत्ता,एडवोकेट रोहित जोशी, चैतन्य वतसेन, कमांडेंट प्रदीप डोगरा, नरोत्तम शर्मा, सोनू जोशी, सुरेश गुरु मनदीप गौतम, कमलजीत शर्मा, सुनील कालिया, संजीव कालिया, अश्वनी कालिया, गौरव शर्मा,पवन शर्मा, योगेश शर्मा, सतीश कौशल, अशोक शर्मा, राजन पंडित, सुनील शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, राजीव मोदगिल, पुनीत शर्मा और लेडीस विंग की प्रधान सीमा शर्मा, कृष्णा कालिया, रेणुका शर्मा, मीना शर्मा, सुमन वतसेन, शमा जोशी, मंजू कालिया, आशा दत्ता,रितु कालिया, अनीता दत्ता, राकेश शर्मा, मंजू शर्मा, मीना शर्मा आदि अन्य ब्राह्मण रतन सभा में सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here