बहु-रंग कला मंच ने शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव स्मारक पर की सफाई, पुष्प अर्पित कर शहीदों को किया नमन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहु-रंग कला मंच होशियारपुर की ओर से नेहरू युवा केंद्र होशियारपुर के दिशा निर्देश अनुसार फतेहगढ़ चुंगी शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव स्मारक पर सफाई करने के पश्चात शहीदों को पुष्प मालाएं पहनाई गई। इस अवसर पर बहु-रंग कला मंच के सरपरस्त अशोक पुरी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस प्रोग्राम का संचालन अशोक पुरी, गुलशन कुमार, एन.एस.वी राजकुमार और रज्जी देवी ने किया। स्मारक की सफाई के पश्चात वातावरण को साफ और सुंदर बनाने के लिए, वृक्षारोपण भी किया गया।

Advertisements

आजादी के 75वें महा-उत्सव के अवसर पर क्लब के सदस्यों को उत्साहित करने के लिए, देश की एकता और अखंडता की सौगंध दिलाई गई। इस अवसर पर कलाकार अशोक पुरी ने बताया कि देश हमें सर्वप्रिय होना चाहिए। देश को आजाद कराने के लिए अनेक देशभक्तों ने कुर्बानियां दी, जिनको हमें सदा याद रखना चाहिए। उन्हीं की कृपा से हम आज आजाद हैं। इस अवसर पर बहु-रंग कला मंच की ओर से एन.एस.वी. राजकुमार तथा रज्जी देवी को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here