उन्नति ने सीड बाल छिटकाए, पर्यावरण चिंता के साथ मनाया अमृत महोत्सव, जंगल में फहराया तिरंगा

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अग्रणी संस्था दि उन्नति को आपरेटिव मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग के तत्वावधान में शिवालिक के जंगल शमशान भूमि, खड्डों,शामलात भूमि तथा जहां भी खाली जगह मिली वहीं पर कर्मचारियों ने संस्था में निर्मित सीडबाल छिटका दिए। एमडी ज्योति स्वरूप ने दैनिक जागरण के साथ चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विगत दिनों भटोली और नारंगपुर में संस्था ने जो सीडबाल बनाए थे वे हजारों की तादाद में खाली जगह में डाले गए हैं और जल्दी ही इनमें से बीज अंकुरित होंगे और बड़े होकर पौधे बनेंगे और वन क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी पर्यावरण संरक्षण होगा।

Advertisements

ज्योति स्वरूप ने बताया कि इन सीड बाल में आम, जामुन, नीम, हरड़ बहेड़ा आंवला पीपल, सोनापाठा, अर्जुन तथा अन्य फलदार एवं छायादार फलों की गुठलियां डाली गई थी जिनका रोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा भारत को आजादी लाखों देशवासियों के बलिदान के बाद मिली इसलिए हमारे सहयोगी सीडबाल रोपण के अवसर पर भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाते हुए यह पुनीत कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने सैकड़ों कर्मचारियों को प्रेरणा दी और आज हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है। उन्होंने कहा अमृत महोत्सव हर भारतीय के लिए गौरव के क्षण हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here