जिले के चार शिक्षकों को मिला राज्य पुरस्कार व एक को युवा शिक्षक पुरस्कार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब द्वारा इस बार विरासत ए खालसा श्री आनंदपुर साहिब में शिक्षक दिवस पर राज्य के 74  शिक्षकों, जिनमें से पांच शिक्षक होशियारपुर जिले के हैं, को सम्मानित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए गुरशरण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) एवं इंजी. संजीव गौतम जिला शिक्षा अधिकारी (एलि. शि.) होशियारपुर ने कहा कि प्रतिभावान और सक्षम शिक्षकों ने राज्य पुरस्कार पाकर जिले को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि माध्यमिक विभाग से सेवा सिंह मैथ मास्टर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लांबडा और संदीप सिंह साइंस मास्टर सरकारी  मिडिल स्कूल पंडोरी बावा दास का चयन राज्य पुरस्कार के लिए किया गया है।

Advertisements

एलेमेन्टरी  विभाग की मे से जसवीर सिंह सेंटर हेड टीचर सरकारी प्राथमिक विद्यालय (बालिका) बारीयां  कलां (महिलपुर) और नितिन सुमन सरकारी प्राथमिक विद्यालय भड़ियार (गढ़शंकर) को राज्य पुरस्कार मिला है. युवा शिक्षक पुरस्कार के लिए वंदना हीर ई.टी.टी. सरकारी प्राथमिक विद्यालय चाडयाल का चयन किया गया है। उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए शिक्षकों को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर उनके साथ धीरज वशिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ), तरलोचन सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलि. शि. ), प्रिंसिपल  शैलेन्द्र ठाकुर प्रभारी जिला शिक्षा सुधार दल, प्रिंसिपल जतिंदर सिंह स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर, समरजीत सिंह जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर, योगेश्वर सलारिया सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर, हरमिंदर पाल सिंह पड़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here