मिल्क प्लांट यूथ एंड स्पोर्टस क्लब ने ब्लाक स्तरीय स्पोर्टस-मीट का किया आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी राकेश कुमार के दिशा निर्देशानुसार मिल्क प्लांट यूथ एंड स्पोर्टस क्लब की ओर से दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय स्पोर्टस-मीट का आयोजन किया गया जिसमें 20 से 25 यूथ क्लबों की वॉलीबॉल टीमों ने भाग लिया। जिसका शुभारंभ कैबिनेट मन्त्री ब्रहमशंकर जिम्पा (पंजाब सरकार) के साथ मेयर सुरिन्द्र कुमार म्यूसिपिल कार्पोरेशन ने किया और दो दिवसीय स्पोर्टस-मीट का ईनाम वितरण तीक्ष्ण सूद पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब ने किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के अकाऊटैंट विजय राणा, सरपंच-अज्जोवाल शिंदी, बावा, बब्बू तथा फिल्म कलाकार अशोक पूरी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। मिल्क प्लांट यूथ एंड स्पोर्टस क्लब अज्जोवाल की ओर से तीसरी स्पोर्टस-मीट के आरंभ में श्री ब्रहम शंकर जिम्पा ने कहा कि आज पंजाब में युवाओं को नशे की आदत से दूर रखने के लिए स्पोर्टस कार्यक्रमों की ज़रूरत है जिसके लिए सरकार तथा समाज सेवी संस्थायें पूरी तरह अपना सहयोग कर रही हैं।

Advertisements

इसके लिए उन्होंने क्लब के सभी पदाधिकारियों तथा अज्जोवाल के गांववासी तथा खिलाडिय़ों को मुबारकबाद दी। दो दिवसीय चले इस प्रोग्राम में जौड़ा की टीम को प्रथम तथा बचरवां की टीम को द्वितीय स्थान मिला। क्लब की ओर से दोनों विजेता टीमों को ट्राफी के साथ 11,000/- तथा 7000/-रूपए दिए गये। इस अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों को श्री तीक्ष्ण सूद ने आशीर्वाद देते हुये कहा कि आज कई युवाओं को संयम के साथ आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को बिना किसी भेद-भाव के सभी खिलाडिय़ों को उत्साहित करना चाहिए ताकि हमारे खिलाड़ी विश्व में अपना अच्छा प्रदर्शन कर पायें। इस अवसर पर फिम्म कलाकार अशोक पुरी ने कहा क्लब के अध्यक्ष ऋषभ राणा तथा उनके साथी मोनू, प्रिंस, वरूण, करण तथा साबू विशेष तौर पर तीसरे टूर्नामैंट के लिए बधाई के पात्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here