लम्पी स्किन की रोकथाम में प्रभावित गायों के इलाज को गंभीरता से ले सरकार: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की बैठक जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस दौरान समस्त सदस्यों ने गायों में बढ़ रही लम्पी स्किन बीमारी तथा इसकी रोकथाम को लेकर पंजाब सरकार के उदासीन रवैये पर चिंता प्रकट की। इस मौके पर डा. रमन घई ने कहा कि लम्पी स्किन बीमारी के कारण सैकड़ों गायें दम तोड़ चुकी हैं और इस समय भी हजारों की संख्या में लम्पी ने गायों को अपनी चपेट में ले रखा है तथा सरकार के दावों के विपरीत रोजाना ही कई गायें दम तोड़ रही हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि अधिकारियों द्वारा कागजों में सौंपी जा रही टीकाकरण एवं रोकथाम की रिपोर्टों की जमीनी स्तर पर जांच करवाई जाए ताकि सरकार को असलीयत का पता चला सके। उन्होंने कहा कि लम्पी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज कई पशुपालक गायों को सडक़ों पर छोडऩे को विवश हो रहे हैं ताकि उनके द्वारा घर में रखे अन्य पशुओं को कोई खतरा न रहे। दुख की बात है कि गऊ सैस के नाम पर करोड़ों रुपये इकट्ठा करने वाली पंजाब सरकार लम्पी स्किन की रोकथाम करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि लम्पी स्किन को गंभीरता से रोकने एवं इसके उपचार को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर गौरव शर्मा, मनोज शर्मा, अश्विनी ओहरी, गगन, मोहित संधू, डा. राज कुमार सैनी, गौरव वालिया, यश कुमार, बब्बू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here