आशा किरन स्कूल जहान खेलां में एक सैमीनार का किया गया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां होशियारपुर में चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवायें अथार्टी अपराजिता जोशी, के दिशा निर्देश अनुसार एक सैमीनार का आयोजन किया गया। एडवोकेट आरती शर्मा ने इस सैमीनार में स्पैशल बच्चों के अभिभावकों को दिव्यांग व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को समानता का अधिकार है तथा उनके साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं किया जा सकता। उन्होने कहा कि पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथार्टी समाज के पिछड़े, कमज़ोर तथा दिव्यांग वर्ग के लोगों के कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करती है।

Advertisements

उन्होने सैमीनार में जानकारी दी की अदालतों में वकील की सेवायें तथा कानूनी सलाह मशवरा की सुविधायें निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। सैमीनार के दौरान स्पैशल बच्चों के अभिभावकों ने एडवेकेट आरती शर्मा के साथ अपने विचार भी सांझे किये। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सचिव हरबंस सिंह तथा राम आसरा ने जिला कानूनी सेवायें अथार्टी होशियारपुर की टीम तथा एडवोकेट आरती शर्मा का आभार प्रगट किया।  इस अवसर पर पी.एल.वी. अनीता शर्मा, कोर्स कोऑर्डीनेटर बरिंद्र कुमार, प्रिंसीपल शैली  शर्मा, डिप्लोमा विद्यार्थी तथा स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here