पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी, इसे ईमानदारी से निभाएं: रोहित अग्रवाल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): लायसं क्लब विश्वास की तरफ से गांव महिलांवाली में पर्यावरण दिवस मनाया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन रोहित अग्रवाल की अगुवाई में करवाए गए कार्यक्रम में क्लब सदस्यों ने अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर रोहित अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है कि हम पौधारोपण को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और लगाए गए पौधों की देखरेख भी करें ताकि वह पेड़ बनकर पर्यावरण को हरा भरा रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

Advertisements

इस मौके पर सचिव हरजीत भाटिया एवं पीआरओ संजीव अरोड़ा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जरुरी है कि हम अपने आसपास के वातावरण को साथ सुथरा रखें और हरियाली को बढ़ाने के लिए पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि एक पौधा जीवन में बहुत ही एहमियत रखता है तथा हमारे जन्म से लेकर अंत समय तक पौधे हमें प्रकृत्ति के सुखद आनंद का अनुभव करवाते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी क्लब की तरफ से पर्यावरण हित में कार्य किए जाते रहेंगे। इस मौके पर लायन विजय अरोड़ा चेयरमैन रोड़ सेफ्टी, उमेश राणा, कुमार गौरव, हरमेश वर्मा, संजीव वर्मा, हुस्न लाल, कुलवंत राय आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here