डिप्टी कमिश्नर की ओर से ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि यह अभियान पूरे जिले में 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों व ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारियों को इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया ताकि इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। उन्होंने जिले को पहले नंबर पर आने के लिए इस पखवाड़े के दौरान की गई गतिविधियों की फोटो व वीडियोज जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग को भेजने के लिए कहा।

Advertisements


डिप्टी कमिश्नर की ओर से गांव प्लास्टिक के प्रयोग को रोकना, ठोस व तरल कूड़े के प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए गांवों में बस रहे ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन प्लांटों को सुचारु ढंग से चलाने के लिए गांव के लोगों को अधिक से अधिक सहयोग देने व इस पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक गांवों को ओ.डी.एफ से ओ.डी.एफ प्लस बनाने की अपील की गई व इस प्रोग्राम को हर गांव में पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में जिला विकास व पंचायत अधिकारी, कार्यकारी इंजीनियर जल सप्लाई व सैनीटेशन मंडल के अलावा सहयोगी विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here