फ़िरोज़पुर में सहायक जेई पर हमला, बिजली मंत्री ने हाल-चाल पूछने के लिए पीड़ित अधिकारी के साथ की फ़ोन पर बात

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने आज सहायक जूनियर इंजीनियर (जे. ई.) करनैल सिंह, जिस पर बीते कल की शाम को फ़िरोज़पुर के गाँव गट्टी मसता के कुछ व्यक्तियों की तरफ से हमला किया गया था, का हाल-चाल पूछने के लिए टैलिफ़ोन पर बातचीत की प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमटिड (पी. एस. पी. सी. एल.) के उप मंडल दफ़्तर में तैनात सहायक जे. ई. करनैल सिंह गाँव में बिजली का मीटर लगाने के लिए गया था तो कुछ व्यक्तियों ने गाँव में उनके विरोधी के घर मीटर लगाने के कारण उस पर बेरहमी से हमला कर दिया।

Advertisements


मंत्री ने करनैल सिंह के साथ बातचीत करते हुये उनको राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मुलाजिमों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि ममदोट पुलिस ने सभी मुलजिमों के खि़लाफ़ इरादातन कत्ल और भारतीय आचार संहिता की अन्य अलग- अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मुलाजिमों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी और सभी मुलजिमों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान थाना ममदोट में आइपीसी की धारा 307, 332, 341, 353, 186, 506, 148, 159 और 323 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here