आईवी अस्पताल ने सिंगला स्टील इंडस्ट्रीज में किया मैगा मेडिकल कैंप का अयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आईवी अस्पताल ने सिंगला स्टील इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर मैगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया। सिंगला स्टील इंडस्ट्रीज की और से मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया यह मेडिकल कैंप उनके पिता तरसेम लाल सिंगला व माता कांता रानी की याद में उनको समर्पित किया गया है और प्रत्येक वर्ष यह कैंप अयोजित होता रहेगा। सिंगला इंडस्ट्री की अगुवाई में पूरे इंडस्ट्रियल एरिया से वर्कर भाईचारे ने अपना चैकअप करवाया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मजदूरों और वर्करों के प्रति समाज का नजरिया बदलना होगा। वर्करों के स्वास्थ्य जांच हेतु आईवी अस्पताल के सहयोग से सिंगला स्टील इंडस्ट्रीज इंडस्ट्रियल एरिया, जालंधर रोड पर मुफ्त मेगा मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। आईवी हस्पताल से डॉ. विजेंद्र कंवर (यूरोलॉजिस्ट), डॉ विवेक एरी (पेट रोग विशेषज्ञ), डॉ. अतुल रॉय शर्मा (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. रिंकी कक्कड़ (इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ) पहुंचे। कैंप में नर्सिंग स्टॉफ शिवानी, आंचल, हरप्रीत , सोनिका के द्वारा बीपी, शुगर, ईसीजी जांच नि:शुल्क की गई। सुबह 10 बजे सिंगला परिवार के पूर्वजों एवं गुरु जी के आशीर्वाद से कैंप की शुरुआत सोसायटी ऑफ रजिस्ट्रार के डॉयरेक्टर अरुण कुमार ने करवाई। मेडिकल जांच कैंप में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 250 से ऊपर वर्कर भाइयों ने अपने स्वास्थ्य का जांच करवाया। दोपहर 1 बजे से गुरु जी का अटूट लंगर लगाया गया।

इस कैंप में मुख्य अतिथि डॉयरेक्टर अरुण कुमार अपने टीम के साथ पहुंचे।इस मौके पर प्रसिद्ध उद्योगपति हिंदुस्तानएग्रो के मालिक संजीव सिंगला और सिंगला स्टील इंडस्ट्रीज के एम.डी राजीव सिंगला व अन्य उधोगपति अशोक सिंगला, मदन मोहन अग्रवाल, रणधीश अग्रवाल, राणा जी, विजय सेठी, चमन लाल अग्रवाल, , अनिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आशीष सिंगला, मनीष सिंगला, पंकज बांसल, गीता सिंगला, रितिका सिंगला, सरोज रानी, कमलेश रानी, उषा रानी, सुदेश रानी, मीरा के साथ साथ बड़ी संख्या में इंडस्ट्रियल एरिया के लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here