
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल अस्पताल के सामने स्थित लाल पैथ लैब की इमारत के नीचे खड़ा मोटरसाइकिल चोरी हो गया। जानकारी देते हुए हरीश कुमार निवासी बहादुरपुर गेट ने बताया कि वह सिविल अस्पताल के सामने लाल पैथ लैब गया हुआ था तथा उसने अपना मोटरसाइकिल (प्लाटीना, पीबी 07, एएक्स 7453) नीचे खड़ा किया हुआ था।

उसने बताया कि जब कुछ देर बाद वह आया तो मोटरसाइकिल वहां नहीं था। इसके बाद उसने आसपास ढूंढा पर उसका मोटरसाइकिल नहीं मिला। इसके बाद उसने आसपास लगे कैमरे देखे तो पता चला कि उसे कोई चोर चोरी करके ले गया है। इस संबंधी उसने थाना माडल टाउन पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
उसने बताया कि संदिग्ध चोर संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है तथा उन्हें शक है कि उनका मोटरसाइकिल चुराने वाला मोहल्ला कमालपुर का ही निवासी है तथा इस संबंधी पुलिस को जानकारी देंगे ताकि उनका मोटरसाइकिल मिल सके। उन्होंने बताया कि अगर किसी को मोटरसाइकिल संबंधी कोई जानकारी हो तो वह उनके मोबाइन नंबर 8837555614 पर देने की कृपालता करे।
