जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव सेना सर्व धर्म पार्टी के जिला प्रधान जावेद खान की उपस्थिति में सुरिंदर सिंह पप्पी चेयरमैन रविदासिया धर्म प्रचारक महासभा, वरिष्ठ पार्टी नेता हरजिंदर सिंह तथा जनरल कैटागरी शिव सेना सचिव शमशेर सिंह ने पुलिस कमिश्नर जालंधर गुरशरन सिंह संधू से मुलाकात की। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि जब से जी.एस.संधू ने जालंधर की कमान संभाली है तब से जालंधर का माहौल बहुत सुधर गया है, पुलिस तथा जनता के संबंध भी बहुत अच्छे हो गये हैं।

जावेद खान ने बताया कि वह किसी खास कारण से श्री संधू को मिलने गये थे। इस तरह के ईमानदार तथा सूझवान अधिकारी बहुत कम देखने को मिलते हैं जो पहल के आधार पर गरीबों की समस्याओं का हल निकालते हैं और इंसाफ प्रदान करते हैं। हमारी समूची टीम पुलिस कमिश्न संधू की सेवाओं के लिए उनका दिल से धन्यवाद करती है। इस अवसर पर सुरिंदर पप्पी ने कहा कि अगर इस तरह के तीन-चार और अधिकारी पंजाब पुलिस को मिल जायें तो समूची पुलिस फोर्स के व्यवहार में बदलाव आ सकता है और पंजाब पुलिस की छवि और अच्छी बनेगी।
