


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) राकेश भार्गव। सरबत दा भला ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डॉक्टर एस पी सिंह ओबराय ने आज जिला होशियारपुर में अपनी निजी कमाई में से तीन प्रोजेक्ट लोकार्पण किए। उन्होंने सबसे पहले श्री गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 तलवाड़ा में क्लीनिकल लेबोरेटरी का उद्घाटन किया। उसके बाद गुरुद्वारा रामपुर खेड़ा में भी क्लीनिक लैब लोकार्पण की। तत्पश्चात राजपूत सभा द्वारा संचालित महाराणा प्रताप भवन सूर्य नगर होशियारपुर में सैंपल कलेक्शन सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया।

उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक उन द्वारा खोली जा रही ऐसी लेबोरेटरीयों की संख्या 100 हो जाएगी। द्बाबा जोन के प्रधान अमरजोत सिंह ने बताया के नाम मात्र शुल्क से सभी क्लिनिकल टेस्ट इन लैव में किए जा रहे हैं।
इस मौके उनके साथ पूर्व डायरेक्टर हेल्थ डा गिल्ली, होशियारपुर इकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी, बरिष्ठ उपाध्यक्ष बी एस रंधावा, सचिव अवतार सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनजीत जंडा, राकेश भार्गव, संजीव अरोड़ा, नरेंद्र धूर, लेफ्टिनेंट जनरल थे एस ढिल्लों, पुरुषोत्तम सैनी, राजपूत सभा के चेयरमैन जसवीर कंबर, प्रधान गुरबख्श सिंह, सतीश जसवाल, जसवीर परमार, विजेंद्र कंबर, कुलदीप सिंह, मीर सिंह, सुभाष डडबाल, भाग सिंह व दिलवाग सिंह राणा तथा अन्य भी उपस्थित थे।
