डा. ओबराय ने गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला आगमन पर्व को समर्पित क्लीनिकल लैब का उद्घाटन किया

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), प्रवीन सोहल। सरबत का भला चेरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमेन एनआरआई डा. एसपीएस ओबराय ने श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल तथा गुरुद्वारा सिंह सभा काम्प्लेक्स में श्री गुरु तेग वहादुर जी के 400 साला आगमन पर्व को समर्पित जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए सन्नी ओबराय क्लीनिकल लैब का शुभारम्भ बजुर्ग डॉ. गुरमेल सिंह के साथ संयुक्त रूप से किया।

Advertisements

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह लैब नो लॉस नो प्रोफेट पर चलेगी तथा मार्किट से करीब 80 प्रतिशत कम रेट पर सभी टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्दी ही एक डिजि़टल एक्स-रे मशीन लगाने के साथ-साथ स्कूल बस खरीदने के लिए तीन लाख की मदद गुरु हरिकृष्ण स्कूल प्रबंधन को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में एक लाइब्रेरी भी खुलवाई जाएगी। इस अवसर पर प्रधान डीएस मल्ली, ट्रस्ट के स्थानीय प्रधान प्रो. अजय सहगल, प्रो. सुरिंदर मंड, मैनेजर कुलवंत सिंह, प्रिं. कुसुम शर्मा, सर्वहितकारी से देस राज शर्मा, इंजी. एपीएस ऊबी, तलवाड़ा अस्पताल के पीएमओ डॉ. राज कुमार, अमरजीत ढिल्लों तथा बीबीएमबी के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here