समाज भलाई मोर्चा के मुख्य दफ्तर में अज़ादी के महानायन शहीद भगत सिंह जी का मनाया गया जन्मदिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समाज भलाई मोर्चा के मुख्य दफ्तर सरकारी कॉलेज रोड होशियारपुर में अज़ादी के महानायन शहीद भगत सिंह जी का जन्म दिवस मनाया गया। सब से पहले समाज भलाई मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दविंद्र कुमार सरोया ने शहीद भगत सिंह जी को फूल माला अर्पित की, श्रद्धांजलि दी तथा समूचे  भारतवासियों को शहीद भगत सिंह जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी तथा साथ ही कहा कि शहीद भगत सिंह पंजाब में पैदा हुए, पंजाब तथा देश के महानायक हैं।

Advertisements

उन्होने भरी जवानी में घोडी चढ़ने की जगह फांसी के रस्से को हंसते हंसते चूमा । उन्होने आगे कहा कि बेटे तो हर घर में पैदा होते हैं लेकिन देश के लिए शहादत देने बाले भगत सिंह जैसे ही होते हैं। आज अगर हम आज़ादी का आनंद ले रहे हैं तो यह सब उन वीरों की कुर्बानियों की बदौलत ही है। हम सभी को भात की शान के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस समय कृष्ण कुमार, संजीव कुमार, नवीर कत्याल, बलविंदर सिंह, रजिंदर कुमार, सुमित शर्मा, मलकीत सिंह मिंटू, सिमरनजीत सिंह तथा पार्टी के कार्यकता उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here