सरकारी कॉलेज: शहीद भगत सिंह जी के जन्म दिवस पर निकाली साईकिल रैली, 250 विद्यार्थियों ने लिया भाग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी कॉलेज, होशियारपुर के प्रिंसीपल जोगेश के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब के इंचार्ज विजय कुमार के सहयोग से शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह का 115वां जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सरदार भगत सिंह जी की विचारधारा के ऊपर एक सिंपोजिय़म करवाया गया। इसके अतिरिक्त उनके जीवन तथा घटनाओं पर अधारित एक नाटक भी पेश किया गया। सरदार भगत सिंह जी का जन्म दिवस मनाते हुए सबसे पहले शहर में साईकिल रैली निकाली गई, इसमें लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस साईकल रैली को स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों ने झण्डी दिखा कर रवाना किया।

Advertisements

इस दिवस को मनाते हुए पूरा दिन सरदार भगत सिंह जी से संबंधित सैमीनार, कवितायों तथा गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इस समय विद्यार्थियों द्वारा ’छिपने से पहले’ नामक नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक उनके जेल में रहने वाले दिनों की याद दिला रहा था। समारोह में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। जिलाधीश होशियारपुर के निर्देशानुसार शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी के जन्म दिवस पर शाम को शहीद भगत सिंह चौंक में निकाले गय कैंडल मार्च में कॉलेज के प्रिंसीपल श्रीमति जोगेश और रेड रिबन क्लब के इंचार्ज विजय कुमार भी शामिल हुए। कॉलेज के वाईस प्रिंसीपल डा. जसवीरा मिन्हास, समूह स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here