श्रीराम लीला के तीसरे दिन जनकपुरी पहुंचे श्रीराम और लक्ष्मण का हुआ भव्य स्वागत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। दशहरा महोत्सव के तीसरे दिन श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की ओर से आयोजित राम लीला मंचन में भगवान श्री राम के जनकपुरी पहुंचने, पुष्प वाटिका व गौरी पूजन दृश्य का मंचन बहुत ही सुंदर ढंग से पेश किया गया। इस दौरान मंचन में दिखाया गया कि जब भगवान श्री राम महार्षि विश्वमित्र जी के साथ जनकपुरी पहुंचे तो उनके दर्शन करके वहां की प्रजा धन्य हो गई तथा सभी बार-बार उन्हें देखने को ललायित दिखे। राजा जनक ने जब उनके आने का समाचार सुना तो वह अपने समस्त मंत्रियों व साथियों सहित द्वार पर पहुंचकर महार्षि विश्वमित्र व भगवान श्री राम का स्वागत किया। इस दौरान माता सीता द्वारा गौरी पूजन एवं पुष्पवाटिका के दृश्य का भी मंचन किया गया। वहां भगवान राम और माता सीता ने एक-दूसरे को देखा और मन ही मन माता सीता ने भगवान श्री राम को अपने पति रूप में स्वीकार कर लिया था।

Advertisements

उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रेम शर्मा (भीम स्वीट शॉप) वालों व डा. राजेश प्रसाद उप महा प्रबंधक पीएनबी ने विशेष तौर पर पहुंचकर भगवान का पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान गोपी चंद कपूर, चेयरमैन शिव सूद, प्रदीप हांडा, डा. बिंदू सार शुकला, संजीव ऐरी, कमल वर्मा, राकेश डोगरा, रजिंदर मोदगिल, तरसेम मोदगिल, नरोत्तम शर्मा, मनोहर लाल जैरथ, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मोदगिल, शिव जैन, अजय जैन, रघुवीर बंटी, दीपक शारदा, रमेश मेहता, विजय अग्रवाल, कपिल हांडा, अजय शर्मा, अशीष वर्मा, नरोत्तम शर्मा, संजीव शर्मा, अनुराग कालिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here