आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों की मदद के लिए आगए आएं सामर्थ लोग: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की तरफ से एक जरुरतमंद परिवार की बेटी के विवाह पर सहायता सामग्री भेंट की गई। प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में लगाए गए इस प्रकल्प में परिषद सदस्यों ने सहयोग किया। इस दौरान पंडित सतीश मिश्रा ने गणेश बंदना करके बेटी के सुखद वैवाहिक जीवन की प्रार्थना की। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्लोगन को सिर्फ दीवारों की शोभा नहीं बनाना है बल्कि बेटियों के प्रति सोच को बदलकर एवं उनके अधिकारियों की रक्षा करके इसे साकार रुप देना है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आला मुकाम हासिल कर रही हैं तथा ऐसी बेटियां समस्त समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Advertisements

श्री अरोड़ा ने कहा कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों की मदद के लिए समाज के सामर्थ परिवारों को आगे आना चाहिए ताकि हमारे देश में एक भी परिवार ऐसा न हो जो बेटियों को बोझ समझे। उन्होंने इस नेक कार्य में सहयोग के लिए समस्त सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सचिव राजेन्द्र मोदगिल एवं कुलवंत सिंह पसरीचा ने कहा कि जो कोई बड़ा कार्य करना हो तो वो एक अकेला आदमी नहीं कर सकता, लेकिन उसी काम जो जब हम सभी मिलकर करते हैं और थोड़ा-थोड़ा सहयोग करते हैं तो बड़ा कार्य भी छोटा बन जाता है। इसी प्रकार हमें भविष्य में भी जरुरतमंदों की सहायता के लिए इसी प्रकार तत्पर रहना है। इस अवसर पर एचके नकड़ा, इंजी. डीपी सोनी, नवीन कोहली, राज कुमार मलिक, अमित नागपाल, रविंदर भाटिया व तरसेम मोदगिल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here