होशियारपुर लैब के तृतीय स्थान पर आने पर किया सम्मान समारोह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट:राकेश भार्गव। डॉ  एस पी सिंह ओबरॉय द्वारा संचालित सरबत दा भला ट्रस्ट की ओर से जहां समाज सेवा में नित्य प्रति कोई ना कोई नया स्तंभ स्थापित किया जा रहा है, वहीं उन द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों का पूरी तरह ध्यान भी रखा जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से अब तक लगभग 70 क्लीनिकल लैब खोली जा चुकी हैं, जहां नाम मात्र शुल्क से खून से संबंधित सारे टेस्ट किए जा रहे हैं। ट्रस्ट के होशियारपुर इकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी ने बताया कि डॉक्टर ओबराय द्वारा खोली जा रही ऐसी क्लीनिकल   लैब की संख्या दिसंबर 2022 तक 100 तक पहुंच जाएगी। सचिव अवतार सिंह ने बताया कि होशियारपुर में गुरुद्वारा कलगीधर, नजदीक रोशन ग्राउंड होशियारपुर में गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से क्लीनिकल लैब बड़ी सफलता पूर्वक कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि अकेले जिला होशियारपुर में 89  विधवा, बेसहारा  ब जरूरतमंद भाई बहनों को मासिक पेंशन दी जा रही है। ट्रस्ट द्वारा नारद हस्पताल होशियारपुर में डायलिसिस मशीनें भी लगाई गई हैं, जहां बहुत ही कम कीमत पर जरूरतमंदों का डायलिसिस किया जा रहा है। मास्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि ऐसी ही क्लीनिकल लैब तलवाड़ा, गुरुद्वारा रामपुर खेड़ा नजदीक गढ़दीवाला, माहिल पुर गढ़शंकर तथा खुरालगढ़ में भी खोली गई हैं। उपाध्यक्ष बलराम सिंह रंधावा ने बताया के ट्रस्ट द्वारा श्री वैष्णो धाम होशियारपुर में मुफ्त सिलाई सेंटर भी खोला गया है। जहां पास हुए शिक्षार्थियों को आईएसओ 9001: 2015 सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा भेंट किया गया एक शव वाहन  मैया जी असीं नौकर तेरे, श्री वैष्णो धाम होशियारपुर द्वारा चलाया जा रहा है। श्री साहनी ने बताया कि डॉक्टर ओबरॉय द्वारा सभी लैब की कार्य समीक्षा करने के उपरांत पटियाला लैब को प्रथम, बटाला को द्वितीय, तथा होशियारपुर को तृतीय स्थान पर घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम आने वाली लैब को 20000, द्वितीय को 15000, तथा तृतीय को ₹10000 देने की घोषणा भी की गई है। आज होशियारपुर लैब के स्टाफ विरेंद्र पाल, डिंपल, शिव्या एवं अनु को प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी के कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस मौके अन्य के अलावा सचिव अवतार सिंह, उपाध्यक्ष बी एस रंधावा, दिलराज सिंह, जगमीत सिंह सेठी, नरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह जंडा, राकेश भार्गव, नरेंद्र दूर, मीनाक्षी शारदा, लखविंदर कौर, मेघा एवं मिस्टर देओल भी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here