होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। फर्द सैंटर होशियारपुर में फर्द निकलवाने आए भरवाई रोड होशियारपुर निवासी की एक्टिवा चोरी हो गई। जानकारी देते हुए मनप्रीत सिंह निवासी कृष्ण कालोनी भरवाई रोड होशियारपुर ने बताया कि वह आज दोपहर करीब 1.45 बजे वह फर्द सैंटर होशियारपुर में फर्द निकलवाने आया हुआ था जब वह कुछ समय बाद बाहर आए तो देखा कि उनकी एक्टिवा वहां पर नहीं थी उसने आस-पास भी पूछा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। जिस पर उन्होंने अपने दोस्त भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू व दर्पण गुप्ता को फोन किया। जो मौके पर पहुंचे।
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। सुरेश भाटिया बिट्टू व दर्पण गुप्ता ने कहा कि शहर में दिन प्रति दिन चोरिया बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से गुंडागर्दी, लूटपाट व चोरियां इतनी बढ़ गई है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पुलिस प्रशासन सिर्फ चालान काटने तक ही सीमित है उनको लोगों की सुरक्षा की कोई प्रवाह नहीं है।