रुडक़ां कलां और होपस क्लब दिल्ली के नाम रहा “सहयोग” इंटर स्टेट फुटबाल टूर्नामैंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सामाजिक संस्था सहयोग स्पोटर्स डेवेल्पमैंट एडं वूमैन इम्पावरमैंट सोसायटी बजवाड़ा की तरफ से आफ इंडिया फुटबाल फैडरेशन एवं पंजाब फुटबाल फैडरेशन के सहयोग से करवाए जा रहे इंटर स्टेट फुटबाल टूर्नामैंट के सीनियर एवं जूनियर वर्ग के फाइनल मैच करवाए गए। जिसमें जूनियर वर्ग में यूथ फुटबाल क्लब रुडक़ां कलां की टीम विजयी रही तथा सहयोग फुटबाल क्लब बजवाड़ा की टीम रनरअप रही। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में हुए शानदार मुकाबले में होपस क्लब दिल्ली ने जीत अपने नाम की और सीआरपीएफ की टीम रनरअप रही। इस मौके पर डीजीपी संजीव कालड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए और उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए सहयोग की तरफ से करवाए गए टूर्नामैंट के लिए सहयोग की समूह टीम की सराहना की।

Advertisements

बजवाड़ा खेल मैदान में एआईएफएफ व पीएफएफ के सहयोग से करवाया गया तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामैंट संपन्न

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामैंट खिलाडिय़ों में खेल के प्रति नया उत्साह भरते हैं तथा उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मौके पर सहयोग की तरफ से विजयी एवं रनरअप टीमों को ट्राफी, नकद राशि एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहयोग के अध्यक्ष संदीप सोनी ने टूर्नामैंट के आयोजन के लिए समूह दर्शकों एवं सहयोगियों के साथ-साथ सहयोग की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलों से जोडऩे खासकर लड़कियों के उत्थान के लिए आज भी बहुत सारे कार्य किए जाने बाकी हैं तथा समाज के हर वर्ग को इसके लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अगले साल करवाए जाने वाले टूर्नामैंट में और भी अधिक टीमों को बुलाया जाएगा ताकि हमारी बच्चियों को आगे बढऩे के मौके मिल सकें।

इस अवसर पर जनरल जेएस ढिल्लो, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पीएफए के मैच कमिशनर मेजर राम, रैफरी हरजाप सिंह, सतवीर सिंह, करनप्रीत, सतवंत, कोच एके चौहान, हसीब, सुरेश कुमार, सुखविंदर, गुरदेव सिंह अर्जुन अवार्डी, विजय बाली सदस्य एआईएफएफ, हरिंदर सिंह सचिव पीएफए, इंस्पैक्टर लोमेश शर्मा, डा. गुरिंदर बाजवा, डा. हरजीत गर्ग, इंस्पैक्टर दबलेव सिंह, भूपिंदर सिंह, संदीप शर्मा, लवकेश मिडा, कोच नवजोत सैनी, रजनी एवं सुनीता, सिटी हार्ट वैल्फेयर सोसायटी से गोपी, योगेश योगी, संदीप वर्मा, सक्षम कालिया, रणजीत सोनी, शिवानी सोनी, प्रिं. राम मूर्ति शर्मा, राम लाल बैंस, डीएसपी मलकीत सिंह, कविता गुप्ता, तरुण खोसला, कंचन शर्मा, भूमिका शर्मा, भरत शर्मा, प्रियंका सोनी, निधि शर्मा, अगम्या, अनिषका, अथर्व वेद डोगरा सहित सहयोग के टीम सदस्य एवं अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here