
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।जिले में लाजवंती आउटडोर स्टेडियम में एलीमेंट्री स्कूलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दूसरे दिन आयोजित खेल मैचों में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा इंजीनियर संजीव गौतम की अध्यक्षता में हो रहे हैं इन
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।खेलों के दौरान अप्प जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने हुए कहा कि खेलों में हार जीत की चिंता न करते हुए प्रतिभाग करना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में ग्रामीण अंचल से खेल विलुप्त होते जा रहे हैं, उन्हें पुनर्जीवित करना चुनौती है। युवाओं का दायित्व है कि चुनौतियों को स्वीकार करें। ऐसे आयोजन इस दिशा में मील के पत्थर साबित हो सकते हैं,खेल हमारी शारीरिक और मानसिक स्थिति को मजबूत करते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी इंजीनियर संजीव गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स के रोचक मुकाबले आयोजित हुए। उन्होंने बताया कि जिले के 22 शिक्षा ब्लॉकों के अट्ठारह सौ केकरी विद्यार्थी इन खेलों में भाग ले रहे हैं।ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी तलवाड़ा अमरिंदर सिंह ढिल्लो ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई।

अतिथियों का स्वागत जिला खेल मैनेजिंग कमिटी ने किया। इस अवसर पर जिला स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार, जिला रिसोर्स पर्सन रजनीश कुमार गुलियानी, राजविंदर सिंह बीएनओ, सरबजीत सिंह , डी एम स्पोर्ट्स दलजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, जगमोहन सिंह, रजनीश कुमार गुलियानी, अमित कुमार रमसा, खेल कमेटी के सदस्य इत्यादि उपस्थित थे।