किसान और किसानी को बचाने के लिए दिन रात हूं प्रयासरत: विधायक डा. राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल के विधायक एवं विधानसबा में उपनेता विपक्ष डा. राज कुमार ने गांव हरमोया में 62 लाख रुपये की लागत से लगाए गए सिंचाई वाले ट्यूबवैल का उद्घाटन किया। इस मौके पर गांव निवासियों ने डा. राज का जोरदार स्वागत करते हुए ट्यूबवैल लगाने के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर डा. राज ने गांव निवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसान और किसानी को बचाने के लिए वह दिन रात प्रयासरत हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरमोया में सिंचाई हेतु ट्यूबवैल लगाने के लिए काफी मांग थी और उन्होंने पिछली सरकार के समय में इसे पास करवाकर इसका कार्य शुरु करवाया था।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इसके चालू होने से गांव हरमोये एवं आसपास के गांवों की हजारों एकड़ जमीन को सिंचाई हेतु पानी मिलेगा। जिससे फसल की पैदावार बढ़ेगी और इलाके के किसान और खुशहाल होंगे। डा. राज ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय में जो विकास कार्य हुए तथा जो शुरु हुए थे वे भी पूरे हुए हैं और हो रहे हैं। लेकिन दुख की बात है कि मौजूद सरकार की तरफ से अभी तक नए कार्यों पर काम शुरु नहीं किया गया है, जिसके चलते पंजाब वासी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने गांव निवासियों को विश्वास दिलाया कि हलके के विकास के लिए उनकी तरफ से न पहले कोई कसर छोड़ी गई थी और न ही आगे छोड़ी जाएगी। इस मौके पर सरपंच हरमोया अमरजीत सिंह, सरपंच खेड़ा कलां सुदेश कुमारी, सरपंच पट्टी शिंदर पाल, सरपंच फलाही सुरजीत सिंह, प्रीतम दास राणा हरमोया, डा. पाल अत्तोवाल, बलविंदर सिंह माना, डा. रोशन बडला, सरपंच मरनाइयां जसविंदर सिंह सहित अन्य गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here