36वीं पीएलडब्ल्यू इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पटियाला रेल एंजन कारख़ाना, पटियाला, भारतीय रेलवे की एक इकाई, आशीष अग्रवाल जीएम/आरसीएफ/कपूरथला और पीसीएओ/पीएलडब्ल्यू/पटियाला, के निर्देशानुसार 19 नवंबर 2022 से पीएलडब्ल्यू क्रिकेट स्टेडियम में 36वीं पीएलडब्ल्यू इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट चैंपियनशिप 2022-23 (16-16 ओवर लीग मैच) का आयोजन कर रही है। पहला मैच पर्सनल डिपार्टमेंट और रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) के बीच खेला गया। पर्सनल टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। आर.पी.एफ. की टीम ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए। आर..पीएफ. टीम में सर्वाधिक रन क्रमश: विजय कुमार (42 गेंदों में 63 रन), शिव शंकर (15 गेंदों में 37 रन) और परवीन कुमार (25 गेंदों में 35 रन) ने बनाए।

Advertisements

पर्सनल के गुरप्रीत सिंह ने 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट लिया। दूसरी ओर, पर्सनल डिपार्टमेंट ने 16 ओवर में 8 विकेट पर 73 रन बनाए। पर्सनल टीम में सबसे ज्यादा रन सुनील मन्हास (15 गेंदों में 23 रन) और अजय कुमार (11 गेंदों में 19 रन) ने बनाए। आर.पी.एफ. की ओर से नवीन कुमार ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट और धरम सिंह ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। आरपीएफ की टीम ने 104 रन से मैच जीत लिया। दूसरा मैच पीएलडबल्यू ऑफिसर्स की टीम और फेस-11 शॉप टीम के बीच खेला गया।

पी.एल.डब्ल्यू. ऑफिसर्स की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। अधिकारियों ने 16 ओवर में 7 विकेट से 100 रन बनाए। अधिकारियों की टीम में सबसे ज्यादा रन डॉ गोरव (22 गेंदों में 26 रन) और अंकित भटनागर (18 गेंदों में 22 रन) ने बनाए। फेज_2 टीम के अमित कुमार ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और परमिंदर सिंह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। दूसरी ओर, फेज की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 103 रन बनाय।

फेज-11 की टीम की में सबसे ज्यादा रन परमिंदर सिंह (32 गेंदों में 35 रन) और धर्मिंदर सिंह (20 गेंदों में 24 रन) ने बनाए। वहीं ऑफिसर्स टीम के डॉ दुबे ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। फेज-11 की टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here