विकास कार्यों में राजनीतिक आधार पर भेदभाव सहन नहीं होगा: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): शांति नगर (बजवाड़ा) निवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद से मिलकर शिकायत की की शांति नगर (बजवाड़ा) की पंचायत द्वारा कुछ समय पहले गांव में सीवरेज डालने का काम शुरू किया गया था, परन्तु एक मुख्य गली जिसमें एक पार्टी विशेष के लोग रहते हैं तथा जिन्होंने वोटो में सरपंच से सम्बन्धित पार्टी का साथ नहीं दिया था। उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी गली जो कि विजय कुमार के घर से शुरू होकर कोजवे तक 950 फुट का काम राजनितिक अधार पर भेदभाव करते हुए बदनीयति से रोक दिया हैं। मोहल्ला निवासिओं के कई बार पंचायत से प्राथना करने के बाबजूद भी मात्र  नाप-नपाई की ड्रामेबाजी  करके ही समय निकाला जा रहा है तथा लोग गंदगी के आलम में रहने को मजबूर हैं।

Advertisements

तीक्ष्ण सूद के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि पूर्व सरपंच सतपाल के नेतृत्व में भारी  संख्या में मोहल्ला निवासियों ने सूद से मिल कर उन की उपरोक्त गली में  जल्दी से जल्दी सीवरेज डालने का काम पूरा करने की मांग रखी है।  सूद ने  उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह स्थानीय सांसद  तथा प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके समस्या का हल निकालेगे।  तीक्ष्ण सूद  ने कहा कि  विकास कार्यों  में राजनीतिक आधार पर भेदभाव किसी भी कीमत पर  सहन नहीं होगा, क्योंकि सभी नागरिकों को एक समान अधिकार की व्यवस्था हमारे संविधान में रखी गई है। उन्होंने कहा कि वैसे  भी पचायतों का दायित्व है कि भेदभाव से  ऊपर उठकर गांवों में  जो सफाई व एक समान  विकास के लिए कार्य करें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, पार्षद सुरिंदर पाल भट्टी, पार्षद गीतिका अरोड़ा, पार्षद गुरपीत कौर, संजू अरोड़ा, नेतर चंद बब्बी, श्री राम, संदीप, सोढ़ी राम, सुप्रिया, नवदीप, जशन, पूजा, विजय कुमार, सुभाष चन्दर,लक्की आदि भी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here