मेडिकल कॉलेज के निर्माण से कपूरथला वासियों का होगा जनकल्याण: आप नेता 

कपूरथला(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। कपूरथला से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता परविंदर सिंह ढोट ,गुरपाल सिंह इंडियन प्रदेश सचिव और कंवर इकबाल सिंह जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में अपने कपूरथला दौरे के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने  428.69 करोड़ की लागत से बनने वाले  कपूरथला के मेडिकल कॉलेज का काम तो शुरू करवाया ही है।साथ ही कपूरथला के सरकारी अस्पताल को 300 बेड के आधुनिक अस्पताल में अपग्रेड करने है और 10-12 मंजिला होस्टल के निर्माण का भी ऐलान किया गया है।

Advertisements

आप नेतायों ने बताया की इस दौरान मुख्यमंत्री साहिब के ध्यानार्थ लाया गया की श्री गुरु नानक देव जी की 550 वे प्रकाश पर्व को समर्पित एक आईसीयू जिला कपूरथला के सरकारी हस्पताल में वर्ष 2019 में करोड़ों रुपये की लागत से स्थापित किया गया था, जो इसके औपचारिक उद्घाटन के बाद से बंद है। जिस पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस आईसीयू को चालू कर दिया जाएगा और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कपूरथला के इन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है की वह इस संबंधी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करे  और यह रिपोर्ट उनके कार्यालय को जल्दी भेजी जानी चाहिए ताकि वे इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी कर सकें और कपूरथला को  मेडिकल हब के रूप में स्थापित किया जा सके ताकि पूरे दोआबा को इसका लाभ मिल सके उन्हों ने बताया की मुख्यमंत्री साहिब ने निर्देश दिया की मेडिकल कालेज के निर्माण में लोगो की राय और सहयोग लिया जाए  ताकि लोगो की सरकार द्वारा लोगों के लिए बनाई जा रही इस विशेष जनहित सेवा में कोई कमी ना रहे  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं नेताओं से आग्रह किया है कि वह कपूरथला के लोगों के लिए हर हाल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करें और साथ ही बंद पड़े आई सी यू को चालू करवाने के लिए एक कमेटी बना कर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को इन तमाम तथ्यों से अवगत करवाए आप के नेतायों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में वह जनता के हर तरह के सुझाव और सहयोग  का वे हमेशा स्वागत करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here