भारत के अमृतकाल में ऐतिहासिक बजट के रूप में मोदी सरकार का तोहफ़ा: निपुण शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा ने केन्द्रिय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए कहा कि भारत के अमृतकाल में देश को ऐतिहासिक बजट के रूप में मोदी सरकार की ओर से तोहफ़ा दिया गया है।जिसमें नए भारत’ की समृद्धि की तस्वीर स्पष्ट दिखाई देती है। मोदी सरकार ने इस बजट में गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है।इस सर्वस्पर्शी बजट में सभी का ध्यान रखा गया है।इस बजट से जहाँ मध्यम वर्ग को बहुत राहत मिलेगी,वहीं देश की आम जनता के लिए ये बजट बहुत अच्छा साबित सिद्ध होगा। मंहगाई के दौर में टैक्स में छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दी। अब 7 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा।

Advertisements

ऐतिहासिक बजट में गांव,गरीब, किसान,नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की अपेक्षाओं का रखा गया ध्यान

शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार का बजट समाज के सभी वर्गों के उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोविड महामारी के दौरान और उसके बाद भारत ने बहुत तेजी से रिकवरी की है।आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार भी आज भारत में सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति हो रही है।2014 में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 10वें स्थान पर था और आज प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी क नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर है। इस बजट में अगले 25 वर्षों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े,उसकी बहुत मज़बूत नींव रखी गई है।सभी देशवासी मोदी सरकार का धन्यवाद करते है जिन्होंने आज एक मजबूत आर्थिक शक्ति की शुरुआत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here