शिवसेना उत्तर भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय चेयरमैन व जिला प्रधान ने राज्यपाल से की भेंट

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना उत्तर भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कंबोज, राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा और जिला प्रधान विवेक कौशिक चंडीगढ़ में राज्यपाल से मिलकर 20 जनवरी को जो शिवसेना उत्तर भारत ने भगवा मार्च गुरु नानक मिशन चौक से कमिश्नर दफ्तर की ओर निकाला था उसमें जो सिख संगठनों जो भगवा मार्च रोका और उत्तर भारत के शिवसेना को को पीटा उनके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। पंजाब के माहौल के बारे में बातचीत की। शिवसेना उत्तर भारत ने गवर्नर साहब को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें पंजाब पुलिस के मुलाजिम जेलों में बंद है उनको जल्द से जल्द रिहा किया जाए और पंजाब में गौ हत्या बंद की जाए और पंजाब में 35000 हिंदुओं के परिवारों को 781 करोड़ का पैकेज दिया जाए और हिंदू नेताओं की रक्षा सुरक्षा यकीनी बनाई जाए ऐसी कई मांगे गवर्नर साहब को दी गई।

Advertisements

जिसमें गवर्नर साहब ने विश्वास दिलाया है कि इन मांगों पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाएगा और शिवसेना उत्तर भारत के सभी नेता गण की रक्षा सुरक्षा के लिए उन्होंने डीजीपी साहब से बात करने के लिए कहा है बहुत जल्द गवर्नर साहब डीजीपी साहब से बात कर के हिंदू नेताओं की रक्षा सुरक्षा यकीनी बनाई जाएगी दीपक कंबोज और कपिल वर्मा ने कहा है कि खालिस्तानी संगठन पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनके बारे में गवर्नर साहब से बात की है पर उन्होंने कहा है कि मैंने सख्त से सख्त आदेश जारी कर दिए हुए हैं खाली स्थान के खिलाफ और इन पर एक्शन तुरंत लिया जाएगा। हम बहुत खुश हैं जो गवर्नर साहब ने हमसे बात कर कर हमें विश्वास दिलाया है और हम गवर्नर साहब का तन मन धन से शुक्रिया करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here