चाईना डोर बेचने बाले दुकानदारों पर कारवाई करने के साथ-साथ फैक्ट्रियों पर भी करें: जावेद खान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव सेना सर्व धर्म पार्टी के जिला प्रधान जावेद खान, जिला चेयरमैन हरजिंदर सिंह अपने साथियों के साथ प्रभात चौंक की तरफ जा रहे थे तो रस्ते में उन्होने देखा कि सिविल अस्पताल के बाहर एक पेड़ पर एक कबूतर चाईना डोर में फंस कर धायल अवस्था में पेड़ से लटका हुआ था। उन्होने वहां रुक कर उस कबूतर को अपने साथियों की मदद से उतारने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके क्योंकि पेड़ बहुत ऊंचा था। यह देखते हुए जावेद खान ने फायर बिग्रेड दफ्तर को सूचित किया तथा तत्काल रैस्कयू वैन लाने के लिए कहा। फायर ब्रिगेड की वैन 10-15 मिन्ट में आ गई। इसके पश्चात नौजवानों की मदद से उस कबूतर को बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा गया जो कि बुरी तरह से धायल हुआ था और चाईना डोर में उलझा हुआ था। बड़ी मुश्किल से उसे चाईना डोर से निकाला गया परन्तु 5 मिन्ट के अंदर ही उस कबूतर की मौत हो गई। 

Advertisements

इस अवसर पर जावेद खान तथा हरजिंदर सिंह ने कहा कि प्रशासन रोजाना चाईना डोर को रोकने की वयानबाजी में लगा रहता है परन्तु ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। चाईना डोर खुलेआम बिक रही है और इसके कारण आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है कभी कोई इंसान घायल हो जाता है तो कभी किसी पंछी को इस कबूतर की तरह अपनी जान गवानी पड़ती है। परन्तु प्रशासन कुम्भकरण की नींद सो रहा है। अगर प्रशासन की नीयत में खोट ना हो तो दो दिन में चाईना डोर की बिक्री पर लगाम लगाई जा सकती है। चाईना डोर बेचने बाले दुकानदारों पर कारवाई करने के साथ-साथ जहां पर चाईना डोर बनाई जाती है उन फैक्ट्रियों पर भी कारवाई करनी चाहिए तभी इस पर लगाम लगाई जा सकेगी, नहीं तो यह कातिल चाईना डोर रोजाना किसी ना किसी इंसान, पशु, पक्षी को अपना शिकार बनाती रहेगी और प्रशासन इसे बैन करने के बयान जारी कर अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ता रहेगा।  इस अवसर पर गौरव शर्मा, गुरजीत सिंह बिल्ला, तरसेम सिंह, जगा पहलवान, संदीप कुमार, राजन, दीपक शर्मा, लक्की आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here