
मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। खिचिया रोड मुकेरियां में पंजाब राज्य पेंशनर महासंघ मुकेरियां की विशेष बैठक रिटायर्ड प्रिंसिपल मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बलवंत सिंह मन्हास, जोगा सिंह, दिलबाग सिंह, कुलदीप सिंह विशेष रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनरों की जायज मांगे जैसे के 1 जनवरी 2016 से पहले सेवा मुक्त पेंशनरों की पेंशन को 2.59 के मल्टीप्लाई से शोध करने, डी.ए का 193 महीने का बकाया एवं ग्रेड रिवीजन का बकाया इकठ्ठा देना, पेंशनरों को 119 प्रतिशत डी. ए. का पत्र जारी करके पेंशन शेध का पत्र जारी करना 1 जनवरी 2016 से पहले एवं बाद सेवा मुक्त पेंशनरों को केंद्र के पैटर्न पर 20 साल की सेवा उपरांत पूरी पेंशन के दर 50% पेंशन देने, पैंडिंग मैडिकल बिलों की अदायगी की तिथि ज्यादा करना महालेखाकार पंजाब से पेंशन जारी होने के उपरांत भविष्य में किसी भी स्तर पर पेंशन को री रिवीजन करने के अधिकार सरकार के पत्र नंबर 276 तिथि 29 अक्टूबर 2021 अनुसार 60 दिनों के भीतर मुकम्मल करने के आदेश ओल्ड ऐज अलाउंस को ट्रैवल कंसेशनल में शामिल करने आदि मांगो को लेकर सरकार पर जमकर बरसे।

इस अवसर पर जिला प्रधान जसवंत सिंह कलसी ने संबोधन करते कहा कि अगर सरकार ने मांगों प्रति अपनी चुप्पी तोड मांगों को तुरंत लागू ना किया तो सरकार को इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे एवं पेंशनर संघर्ष को और तीखा करने को मजबूर होंगे। इस मौके हरभजन सिंह, जोगिंदर सिंह, मलकीत सिंह, जगदीश सिंह, हरपाल सिंह, तुलसीदास, बलवंत सिंह जमवाल, अशोक, अमरजीत चीमा, जगदीश मित्र, जसपाल सिंह, हकीकत सिंह, कुलदीप सिंह, बलवंत सिंह, रघुवीर सिंह, सोहनलाल, कुलदीप सिंह मिन्हास व अन्य उपस्थित थे।
