धूमधाम से मनाया गया नीव पीएलडब्‍ल्‍यू पब्लिक स्‍कूल का वर्षिक खेल दिवस

पटियाला (द स्टैलर न्यूज़)। महिला कल्‍याण संगठन द्वारा संचालित नीव पी.एल.डब्‍ल्‍यू पब्लिक स्‍कूल, पटियाला रेल इंजन करखाना, पटियाला द्वारा अपना 20 वां वर्षिक खेल दिवस को नीव पी.एल.डब्‍ल्‍यू पब्लिक स्‍कूल के प्रांगण में बडी धूमधाम से मनाया गया। खेल दिवस का शुभारम्‍भ मुख्‍य अतिथि श्री अशोक कुमार, प्रमुख मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी, पी.एल.डब्‍ल्‍यू पटियाला एवं श्रीमति अजय रानी, अध्‍यक्षा, महिला कल्‍याण संगठन द्वारा हवा में गुब्‍बारे उडा कर किया गया। उसके उपरांत उन्‍होने कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के नन्‍हे मुन्‍ने बच्‍चों द्वारा प्रस्‍तुत मार्चपास्‍ट को सलामी दी। मुख्‍य अध्‍यापिका द्वारा नीव पी.एल.डब्‍ल्‍यू पब्लिक स्‍कूल की वार्षिक रिपोर्ट का व्‍याख्‍यान किया गया।

Advertisements

वर्तमान नीव पी.एल.डब्‍ल्‍यू पब्लिक स्‍कूल में 500 बच्‍चे अध्‍यन कर रहे है। विभिन्‍न खेल स्‍पर्धाओं में 300 बच्‍चों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्‍य अतिथि, अध्‍यक्षा, महिला कल्‍याण संगठन, एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा विजेता बच्‍चों को Trofi एवं सर्टीफिकेट देकर सम्‍मानित किया गया। तदउपरांत स्‍कूल के सभी 500 बच्‍चों को अध्‍यक्षा, महिला कल्‍याण संगठन द्वारा जैकेट वितरित किये गये।

अन्‍त में श्री अशोक कुमार, प्रमुख मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी, पी.एल.डब्‍ल्‍यू पटियाला द्वारा अपने संबोधन में बच्‍चों को स्‍वस्‍थ रहने के लिए जीवन में खेलो के महत्‍तव को समझाया ओर उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की तथा स्‍कूल के सर्वांगीण विकास के लिए 30000/- रूपये की धनराशि देने की घोषणा की तथा महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा, स्‍कूल इंचार्ज, मुख्‍य अध्‍यापिका एवं सभी अध्‍यापिकाओं को धन्‍यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here