
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सड़कों पर घूम रहे लवारिस गऊधन के रख-रखाव के लिए इस बार के सालाना बजट में ठोस नीति बना कर धन राशि का प्रबन्ध करे पंजाब सरकार, उक्त बात नई सोच वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश कुमार भाटिया बिट्टु ने संस्था के सदस्यों के साथ मीटिंग के दौरान कही। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा यह दूसरा बजट पेश किया जा रहा है और सरकार से अपील करते हैं कि लवारिस गऊधन की समस्या को हल करने के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस नीति बनाई जाये जिस के तहत गऊ सैस के पैसे का सही ढंग से प्रयोग हो सके क्योंकि अभी तक पंजाब सरकार द्वारा इक्ठा किया जा रहा गऊ सैस कहीं भी खर्च किया नज़र नहीं आ रहा सिवाये कि निगम द्वारा चलाई जा रही गऊशालाओं में मात्र 40रु प्रति गऊधन दिया जा रहा है जिसे बढ़ाने की जरुरत है क्योंकि 40 रु में एक पशुधन को 24 धण्टे का चारा नहीं दिया जा सकता, सो इसे बढ़ा कर 70-80 रु करना चाहिए और जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे कैटल पाउंडों में भी पक्के तौर पर चारे की व्यवस्था की जाये और संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही गऊशालाओं में भी गऊ सैस का पैसा बांटा जाये ताकि इस समस्या का हल निकाला जा सके। इस अवसर पर नीरज गैंद, अमन सेठी, इन्द्रजीत, जसविंदर सिंह धुम्मण, जसवीर सिंह, मनी कपूर, सोनू जट्ट, राजेश कुमार, रवि, आशु आदि उपस्थित थे।

