होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में श्री शिव मंदिर बंसी नगर की तरफ से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई और शंकर नगर, लक्ष्मी एनक्लेव, संतोख नगर, माउंट एवेन्यू, जगीरपुरा, रिशी नगर, सैशन चौक, रेलवे रोड से होती हुई पुन: मंदिर प्रांगण में पहुंचकर विश्रामित हुई। इस दौरान शोभायात्रा का अलग-अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया और लंगर भी लगाए गए।
भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का पावन दिन है महाशिवरात्रि, परंपरा अनुसार करें पूजन: डा. रमन घई
इस मौके पर भाजपा स्पोर्टस सैल पंजाब के अध्यक्ष डा. रमन घई ने सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि देवों के देव महादेव का यह पावन पर्व है और हमारी संस्कृति एवं सनातन धर्म में इस दिन को सबसे श्रेष्ठ दिन माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना का विधान मिलता है तथा हमें अपनी परंपरा एवं संस्कृति का पालन करते हुए इस दिन को भगवान शिव की पूजा अर्चना को समर्पित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रात के समय होने वाली पूजाओं में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने शोभायात्रा में आए श्रद्धालुओंऔर शोभायात्रा का स्वागत व लंगर लगाने वाली संस्थाओं का धन्यवाद किया।
इस मौके पर करमचंद, मिन्हास, बिल्ला, राजा, प्रदीप कुमार, विनीत पटियाल, मोंटी, काका, हरीश बेदी, रूटा, सरोज, राकेश, चंचला, आरती, प्रभा, सिम्मी, नरिंदर, पिंकी, सलोचना देवी, नीलम, प्रीत, अमन, कांता देवी, अनीता तिवारी, रेनू, कोमल, नीशा, शीतल, शशी, कोमल शर्मा, विक्रांत, मोहित, मनीश, अशोक कुमार गोल्डी, राजा, विजय, पुष्पा, नूरी, प्रिया शर्मा, कांता रानी, सुमित नैय्यर, विमल नैय्यर, रोमी, अजयपाल, सुरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, अवातर सिंह, प्रिंस, बिट्टू, केवल ठाकुर, प्रेम सिंह सहित बड़ी संख्या में इलाका निवासियों ने शोभायात्रा में भाग लेकर प्रभु महिमा का गुणगान किया।