इंटेरजोनल क्रिकेट टूर्नामैंट में सरकारी कालेज ने डी. ऐ. वी. कालेज दसूहा को हराया

-ललित बैंस ने 5 विकेट व कप्तान आशीष घई ने बनाए नाबाद 15 रन
होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा आज से शुरू हुए इंटेरजोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ स्थानीय सरकारी कॉलेज ग्राउंड में हुआ। सा संबंदी जानकारी देते हुए प्रोफ गुरदर्शन कौर ने बताया के आज उद्घाटनी मैच सरकारी कॉलेज होशियारपुर व जे सी डी ऐ वी कॉलेज दसूहा के बीच खेला गया। आज मुख्यअथिति के तोर पर सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल डा. परमजीत सिंह ने खिलाडिय़ों सेे परिचय लेते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की उन्होंने खिलाडिय़ों को पढाई के साथ-साथ खेलो में भी मेहनत कर अपने माता-पिता व अपने कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया

Advertisements

आज खले गए उदघाटनी मैच में सरकारी कॉलेज होशियारपुर ने टॉस जीत कर जे.सी.डी.ए.वी. कॉलेज दसूहा को पहले बल्ले बाज़ी के लिए उतारा। दसूहा की टीम होशियारपुर की घातक गेंदवाजी के आगे जयादा देर टिक नहीं सकी तथा साडी टीम 20 ओवर में केवल 45 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमे केवल अविनाश ने 10 रन बनाये। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदवाजी करते हुए ललित बैंस ने 5 विकेट गौरव चावला 3 विकेट, आशीष घई व विनायक ने एक एक खिलाडी फ्को आउट किया।

जीत के लिए 46 रन का लक्ष्य लेकर उत्तरी होशिअरपुर की टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 10 ओवरों में 5 विकेट के नुक्सान पर 46 रन बनाकर जीत अर्जित की. सरकारी कालेज होशिअरपुर की और से कप्तान आशीष है ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए नाबाद 15 रन बनाए उनके साथ सूखा 6 रन बनाकर नाबाद रहा. इस अवसर पर प्रोफेसर सतनाम सिंह वाईस प्रिंसिपल, प्रोफेसर जसपाल सिंह, प्रोफेसर हरदीप परमार, प्रोफेसर संदीप सिंह, प्रोफेसर धरम पाल, प्रोफेसर दिनेश पूरी व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई उपस्थित थे. प्रोफेसर गुरदर्शन कौर ने बताया की आज दूसरा मैच फिऱोज़पुर व मोगा कालेजों की टीमों के बीच खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका पी. सी. ऐ. पैनल अंपायर बसंत वैद, अंकुर शर्मा, कुलदीप धामी व दलजीत सिंह निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here