पहले अभावों में खुशियां थी, अब खुशियों का अभाव है : साध्वी भुवनेश्वरी देवी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सत्गुरू सेवा समिति होशियारपुर द्वारा करवाए जा रहे 15वें वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम पांच शाम कन्हैया के नाम की तीसरी संध्या का शुभारंभ डा. कुलदीप नंदा, चीफ इंजीनियर जगमोहन सिंह, अशोक डडवाल, हरीश खोसला प्रधान शिवरात्रि उत्सव कमेटी एवं संत बाबा रणजीत सिंह जी ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। साध्वी जी ने श्री राम जय राम जय जय राम की धुन्न लगाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रभु से प्रार्थना करते हुए दया चाहते हैं, कृपा चाहते हैं का मंत्र देते हुए उन्होंने उपस्थिति को प्रभु पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा की।

Advertisements

साध्वी जी ने कहा कि हम नकली जीवन जी रहे हैं। हम जिंदगी की असलियत को भूल बैठे हैं कि जीवन को कैसे चलाना चाहिए था। उन्होंने फेसबुक और वाट्सएप पर बोलते हुए कहा कि पहले अभावों में खुशियां थी, अब खुशियों का अभाव है। घर के सभी सदस्य पारिवारिक बातों को छोडक़र, खाना पीना, प्रभु को याद करना भूलकर वाट्सएप पर लगे हुए हैं। उन्होंने नकली विद्यार्थी, नकली शिक्षक, नकली मुख्याध्यापक, नकली इंस्पैक्टर और नकली नोटों की बात सुनाते हुए कहा कि यह है असलियत आज की जिंदगी की। उन्होंने कहा कि आज जीव को चिंतन की आवश्यकता है।

हम नित्य प्रति चिता की और अग्रसर हो रहे हैं। साध्वी जी ने कालनेमि और रावण का प्रसंग भी सुनाया। हजारों की संख्या में उपस्थित प्रभु प्रेमियों को संबोधित करते हुए साध्वी जी ने कहा कि जिस दिन हम वास्तविकता से जुड़ जाएंगे, उस दिन अपना तथा समाज का कल्याण करवाएंगे। हो गई रे सजना मैं प्रेम दीवानी हो गई सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश किया।

इस मौके अन्य के इलावा प्रेम सिंह राजपुरोहित, तिलक राज गुप्ता, हरीश पराशर, राकेश शर्मा, राकेश भसीन, सुभाष ठाकुर, हरीश ठाकुर, मंगत राम, जीवन, अमरजीत, रविंदर दत्ता, सुरेंद्र शर्मा, सोहन लाल, सोम नाथ, सूरज, विनोद, कुश कुमार, जतिन, विपन, पुनीत, अरुण, हरि राम, सुरेंद्र वर्मा, जसपाल सिंह, नरेंद्र शर्मा, राकेश दत्त, संजीव शर्मा, सुनील दत्त, जगदीश कुमार, प्रदीप व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here