
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेता व पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद,जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा,जिला महामंत्री बिन्दुसार शुक्ला,जतिंदर सैनी,सुरेश भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी जिसके फलस्वरूप माननीय अदालत ने उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई है।एक आपराधिक मामले में सज़ा पाने वाले व्यक्ति को कानून के अनुसार सांसद या विधायक आदि चुने हुए पदों पर बने रहने का कोई अधिकार नही है।राहुल गांधी तथा कांग्रेस पार्टी अपना अपराध छुपाने के लिए उस विशेष समुदाय से माफी मांगने की बजाय इस आपराधिक मामले को बेवजह राजनीतिक रंगत दे रही है ।लोगो को यह कह गुमराह कर रहे है कि अडानी के के खिलाफ मामला उठाया था इसके लिए उनकी जुबान बंद करने के लिए संसद से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

राहुल गांधी का यह बयान न कि गुमराह करने वाला गए माननीय न्यायलय के फैसले के विरुद्ध भी आपत्तिजनक टिप्पणी है।क्योंकि न्यालय ने तो उन्हें कानून के मुताबिक सज़ा सुनाई है।जबकि राहुल गांधी अपरोक्ष रूप से मोदी सरकार को न्ययालय को प्रभावित करके उन्हें सजा दिलाए जाने का संकेत दे रहे है।हर तरफ से फ्लॉप कांग्रेस अब राहुल गांधी की उंगली पर खून का निशान लगाकर उसे शहीद का दर्ज देने पर तुली है।
भाजपा नेताओं ने कहा कोर्ट में आरोप तय होने के बाद मिली सज़ा के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह समझ से परे है।अपने नेता को पाक-साफ साबित करने की कवायद में कांग्रेस की सेना और उसके नेता राहुल गांधी देश के महान क्रांतिकारी वीर सावरकर का अपमान करने से भी गुरेज नही किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि देश के महान सपूतों का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है।इसलिए देश की जनता इन्हें कभी माफ नही करेगी।
