होशियारपुर-टांडा ट्रैक बिछाने से होगा सर्वपक्षीय विकास – अशवनी गैंद 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। केन्द्रीय बजट में होशियारपुर से टांडा के बीच करीब 34 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाने से होशियारपुर का होगा सर्वपक्षीय विकास उक्त बात नई सोच बैलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद ने केन्द्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्षण सूद , जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा और महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू का धन्यवाद करते हुए कही। उन्होने बताया कि इन के प्रयासों से ही 118 साल बाद होशियारपुर में रेलवे लाईन के विस्तार के लिए केन्द्रीय बजट में सर्वे के लिए 84 लाख जारी होना और 3 महीने में रिर्पोट मांगना केन्द्र सरकार की गम्भीरता को दर्शाता है। ट्रैक बनने से कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लिए ट्रेन उपलब्ध होने पर होशियारपुर देश के मानचित्र पर होना गर्व की बात है और केन्द्रीय मंत्री जी से अपीत है कि अगर हो सके तो होशियारुपर लाईन को ऊना के साथ जोड़ दिया जाये तो व्यपार को काफी बढ़ावा मिल सकता है।

Advertisements

व्यपारी वर्ग की काफी समय से मांग भी है और केन्द्रीय मंत्री जी से निवेदन है कि फगवाड़ा रोड पर बनने वाले रेलवे फलाई ओवर का दोबारा सर्वे करवा कर बनाने का विचार करें ताकि व्यपारी वर्ग जो कि पहले ही मन्दे की मार झेल रहा है को होने वाली परेशानी का सामना ना करना पड़े क्योंकि आदमपुर फलाई ओवनर से लोग होने वाली परेशानी से घबराये हुए हैं और व्यपारी वर्ग में रोटी खाने तक की सोच होने लगी है। मौके पर मौजूद नीरज गैंद, रकेश कुमार, सुमन शर्मा, संजीव मेहता, सोनु टण्डन आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here