सरकारी कॉलेज ढोलवाहा में ’’वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे’’ के अधीन सैमीनार करवाया गया 

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। महाराणा प्रताप सरकारी कॉलेज ढोलवाहा (होशियारपुर) में कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ.कश्मीरी लाल की अध्यक्षता में प्रो.विजय कुमार के सहयोग से सरकारी आदेशों के अनुसार ’’वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे’’ के अधीन सैमीनार करवाया गया। जिसमें सेहत विभाग हेाशियारपुर के माहिर डाक्टर सीमा गर्ग तथा डॉ.नवनीत कौर ने ’दांतों की देखभाल’ के बारे में स्टाफ तथा विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी।  प्रो. विजय कुमार ने सरकार द्वारा करवाये जा रहे समारोहों की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस तरह के जो दिवस मनाये जाते हैं तथा बिमारियों के बारे में जानकारी दी जाती है उसका हम सभी को फायदा उठाना चाहिए तांकि हमारा शरीर सुंदर व तंदरूस्त बना रहे। डॉ.सीमा गर्ग ने बताया कि हमें अपने दांतों की संभाल करनी चाहिए तथा मुंह की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।  

Advertisements

डॉ .नवनीत कौर ने दांतों की तंदरूस्ती के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि हमें सुबह-शाम दांतों की सफाई करनी चाहिए। अपने दांतों तथा मुंह का विशेष ध्यान रखना चाहिए। तम्बाकू, सिगरेट से दूर रहना चाहिए। किसी भी तरह की समस्या आने पर डाक्टर के साथ तुरंत सम्पर्क करना चाहिए। साल में एक बार दांतों का चैकअप ज़रूर करवाना चाहिए। कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ.कश्मीरी लाला ने विद्यार्थियों को कहा कि डाक्टरों के अनुसार जिस तरह हमें दांतों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है उसका हर हालत में अमल करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो.रेणु बाला, मि. अवतार सिंह के इलावा भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here