होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत करवाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में स्कूल इंचार्ज लेक्चरर शरणदीप कौर की देखरेख में बच्चों के पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर लेक्चरर शरणदीप कौर ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है जहां हमें अपनी पसंद की सरकार चुनने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हम ना केवल अपनी वोट बनाएं बल्कि उसका उपयोग भी करें।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ना केवल अपनी वोट बनानी चाहिए बल्कि अपने परिवारिक सदस्यों की जिनकी अभी तक वोट नहीं बनी उनकी वोट बनाने में भी सहयोग करना चाहिए। पोस्टर मेकिंग मुकाबलों के छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के मुकाबलों में फैमिला पहले, रिजवान तथा जानिश दूसरे तथा जसप्रीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह नौवीं से 12वीं कक्षा तक के मुकाबलों में मुस्कान पहले, सोनी दूसरे, माला तथा ज्योतिका तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर एक्टिविटी इंचार्ज रजनीश, अमरीक सिंह, किशोर लाल, परमजीत बैंस, कीमती लाल, बबनीत कौर, तथा मोनिका कंवर भी उपस्थित थे।