
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से अंतर जिला अंडर-19 टूर्नामैंट के लिए होशियारपुर की टीम का चयन किया जाना है। जिसके लिए टीम का चयन 12 मई को एचडीसीए के रेलवे मंडी स्थित क्रिकेट मैदान में ट्रायल लिए जाएंगे।

इस संबंधी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि ट्रायल के लिए खिलाड़ी की उम्र 1 सितंबर 2005 के बाद की होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जो खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं वह सायं 3 बजे से पहले क्रिकेट मैदान में पहुंचें। डा. घई ने बताया कि टीम में चयनित खिलाडिय़ों का कैंप लगाया जाएगा ताकि वह टूर्नामैंट में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।