रमन और तरुण की नाबाद पारी और निमिश की घातक गेंदबाजी ने दिलाई होशियारपुर को जीत, कपूरथला को हराया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से करवाए जा रहे सीनियर अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामैंट में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के खेल मैदान में खेले गए मैच में होशियारपुर की टीम ने कपूरथला की टीम को हराया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कपूरथला की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। जिसमें कमल ने 45, गौरव बेदी ने 39 नाबाद, मोलिक छाबड़ा ने 34 व तनवीर सिंह कुकरेजा ने 38 रन का योगदान दिया। होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए निमिश धवन ने 4 विकेट, विशाल बंगा ने 2, कुलवीर व रजत शर्मा ने 1-1 विकेट झटके।

Advertisements

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी होशियारपुर की टीम ने 43.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जिसमें रमन अरोड़ा ने शतकीय पारी खेली व 118 नाबाद रन बनाए। इसके अलावा तरुण सरीन ने नाबाद 80 रन बनाए। अमित ठाकुर व हरविंदर सिंह ने 12-12 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए कपूरथला के गौरव बेदी, सुखदीप सिंह बाजवा व सुखप्रीत ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। डा. घई ने इस जीत के लिए टीम को बधाई देते हुए कहा कि होशियारपुर टीम ने अपने बेहतर खेल कौशल से खुद को स्थापित किया है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेला व चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव ने भी टीम को जीत की बधाई दी।

इस मौके पर कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी, कोच दविंदर कौर, कोच दलजीत धीमान, साहिल बहल, जसवीर सिंह व बलविंदर निक्कू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here